
BBL: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन बतौर कोच शुरू करेंगे नई पारी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन जल्द ही अपना कोचिंग कार्यकाल शुरू करने के लिए तैयार हैं।
बिग बैश लीग (BBL) के अगले सीजन से पहले पेन बतौर सहायक कोच के रूप में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम के साथ जुड़ गए हैं।
BBL का 13वां संस्करण 7 दिसंबर से शुरू होगा। लीग का पहला मैच ब्रिस्बेन के गाबा में ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला जाएगा।
आइए इस बारे में और अधिक जानते हैं।
बयान
मुख्य कोच गिलेस्पी ने जताई खुशी
स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने नए सीजन के लिए पेन के फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने पर खुशी जाहिर की है।
गिलेस्पी ने कहा, "पेन के पास एक शानदार कोच बनने के सभी गुण मौजूद हैं। वह अपने साथ जो अनुभव लाएंगे वह निश्चित रूप से हमारे खिलाड़ियों को खेल के सभी पहलुओं में मदद करेगा। उनके साथ से हमारे खेलने के तरीके में और अधिक सकारात्मक गुण आएंगे।"
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया-A के कोचिंग दल का भी हिस्सा होंगे पेन
पेन जल्द ही ऑस्ट्रेलिया-A सीरीज के लिए एडम वोजेस के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे।
ऑस्ट्रेलिया-A टीम जल्दी ही न्यूजीलैंड-A के खिलाफ लाल गेंद की सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत सोमवार 28 अगस्त से होगी।
वोजेस को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-A के कोचिंग विभाग का प्रमुख बनाया गया है। वोजसे के पास कोचिंग का लंबा अनुभव है।
उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को शेफील्ड शील्ड में कोचिंग दी है। इसके अलावा वह पर्थ स्कॉर्चर्स को भी कोचिंग दे चुके हैं।
बयान
वोजसे ने पेन को लेकर क्या कहा?
वोजेस ने कहा, "क्रिकेटिंग यात्रा के दौरान पेन के साथ मेरा संबंध काफी अच्छा रहा है। मैं वास्तव में उनके कोचिंग दल में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं और समूह में उनके शामिल होने का इंतजार कर रहा हूं। एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देना उनके लिए अच्छा होगा। पेन ने जिस स्तर पर क्रिकेट खेली है वह हमारे खिलाड़ियों को काफी कुछ दे सकते हैं।"
रिपोर्ट
पेन ने पिछले साल ही लिया था संन्यास
पेन ने मार्च, 2023 में शेफील्ड शील्ड प्रथम श्रेणी मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
उन्होंने अपना अंतिम मैच तस्मानिया की ओर से क्वींसलैंड के खिलाफ खेला था।
पेन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 35 टेस्ट मैच में 32.66 की औसत से 1,535 रन बनाए थे।
35 वनडे मैच में उनके नाम 27.81 की औसत से 890 रन दर्ज हैं। 12 टी-20 मैचों में उन्होंने 82 रन बनाए थे।