बिग बैश लीग में डेब्यू करेंगे जेसन होल्डर, सिडनी सिक्सर्स से जुड़े
बिग बैश लीग (BBL) के डिफेंडिंग चैंपियन सिडनी सिक्सर्स ने वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर को 2020-21 सीजन के कुछ मैचों के लिए अपने साथ शामिल किया है। सिक्सर्स की टीम ने उन्हें दिसंबर में होने वाले तीन मैचों के लिए साइन किया है। होल्डर इस महीने के अंत में होबार्ट में अपनी नई टीम से जुड़ेंगे। इस टीम में तीन अन्य विदेशी खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट, टॉम कर्रन और जेम्स विंस होंगे।
सिडनी सिक्सर्स में जुड़ने के लिए उत्साहित हूं- जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने सिडनी सिक्सर्स से जुड़ने के बाद अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में बिग बैश लीग और सिडनी सिक्सर्स में आने के लिए उत्साहित हूं। मैं इसमें कई साल से इसमें खेलना चाहता था और इस साल मुझे ये मौका मिला है और उम्मीद है कि मैं सिक्सर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करुंगा। पिछले कुछ सालों में सिक्सर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है।"
IPL में हेनरिक्स के साथ खेल चुके हैं होल्डर
होल्डर ने कहा कि वह सिक्सर्स के कप्तान मोइसेज हेनरिक्स के साथ फिर से जुड़ने से खुश हैं। उन्होंने कहा, "मोइसेज और मैं सनराइजर्स में एक साथ खेले और मुझे वास्तव में मजा आया। दोबारा से उनके साथ जुड़ना अच्छा है।"
टॉम कर्रन के कवर के तौर पर शामिल हैं होल्डर
होल्डर BBL में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 20 दिसंबर को होने वाले मैच में उपलब्ध होंगे। इसके बाद होल्डर मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ 26 दिसंबर और मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 29 दिसंबर के मैच में टीम में रहेंगे। वह इंग्लैंड के गेंदबाज टॉम कर्रन के कवर के रूप में शामिल किए गए हैं, जो इस समय इंग्लैंड टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं। वहां से लौटने के बाद उन्हें 14 दिन के क्वारंटाइन में रहना है।
सिडनी सिक्सर्स की टीम पर एक नजर
सिडनी सिक्सर्स टीम: सीन एबॉट, जस्टिन एवेंडानो, जैक्सन बर्ड, कार्लोस ब्रैथवेट, डैन क्रिस्चियन, टॉम कर्रन, बेन ड्वार्शुस, जैक एडवर्ड्स, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जेसन होल्डर, डैनियल ह्यूग्स, हेडन केर, नाथन लियोन, बेन मैनेंटी, स्टीफन ओ'कीफ, जोश फिलिप, लॉयड पोप, जॉर्डन सिल्क, मिचेल स्टार्क और जेम्स विंस।
ऐसा रहा IPL 2020 में प्रदर्शन
होल्डर इस समय न्यूजीलैंड में है और आगामी 3 दिसंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की कप्तानी करेंगे। उन्होंने हाल ही में IPL 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद में चोटिल मिचेल मार्श की जगह ली थी। इस बीच होल्डर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को कुछ मैच जितवाए थे। होल्डर ने सात मैचों में 16.64 की औसत से 14 विकेट लिए और बल्ले से 66 रन बनाए।