डिक्शनरी में शामिल हुआ 'बैजबॉल' शब्द, मार्नस लाबुशेन ने बताया "बहुत खराब"
क्रिकेट में आक्रामक दृष्टिकोण के लिए गढ़ा गया 'बैजबॉल' शब्द बीते कुछ समय से चर्चा में रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस शब्द को कोलिन्स डिक्शनरी में शामिल किया गया है। इस पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन की प्रतिक्रिया वायरल हो रही है। यह शब्द मई 2022 में ESPNCricinfo वेबसाइट के यूके संपादक एंड्रयू मिलर द्वारा गढ़ा गया था, जब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन 'बाज' मैकुलम को इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कोच नियुक्त किया गया था।
जानिए बैजबॉल का अर्थ
रिपोर्ट के अनुसार, 2022-2023 तक इस शब्द का उपयोग 400 प्रतिशत बढ़ गया। इसे हार्पर कॉलिन्स द्वारा 2023 में वर्ष के 10 सबसे महत्वपूर्ण नए शब्दों में से एक के रूप में मान्यता दी गई है। कोलिन्स डिक्शनरी में बैजबॉल का मतलब लिखा है, "टेस्ट क्रिकेट की एक शैली, जिसमें बल्लेबाजी पक्ष अत्यधिक आक्रामक तरीके से खेलता है।" लाबुशेन ने इसे बहुत ही खराब बताया और कहा कि वे इसके बारे में नहीं जानते।