चैंपियन्स लीग: PSG को 1-0 से हराकर बायर्न ने छठी बार जीता खिताब, बने ये रिकार्ड्स
बीती रात खेले गए चैंपियन्स लीग फाइनल में बायर्न म्यूनिख ने पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को 1-0 से हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। जर्मनी और फ्रांस की लीग चैंपियन के बीच मुकाबला बेहद टक्कर का रहा, लेकिन किंग्सली कोमान द्वारा लगाए गोल ने मैच में अंतर पैदा करने का काम किया। बायर्न ने छठी बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता है। जाने कैसा रहा मैच और मैच में बने रिकॉर्ड्स।
पहले हाफ में एकदम बराबरी का रहा मैच
पहले हाफ में मैच एकदम बराबरी का रहा और एंड टू एंड फुटबॉल देखने को मिला। दोनों ही टीमें लगातार अटैक कर रही थीं और बायर्न के हाइ एंड खेलने के कारण PSG को कुछ मौके भी मिले। किलियन एम्बाप्पे, नेमार और आंगेल डी मरिया की तिकड़ी ने पहले हाफ में कुछ मौके बनाए, लेकिन गोल दागने में सफल नहीं रहे। बायर्न के हिस्से भी कुछ मौके आए, लेकिन पहले हाफ की समाप्ति 0-0 पर हुई।
निर्णायक साबित हुआ कोमान का गोल
दूसरे हाफ की शुरुआत में भी मुकाबला बराबर का रहा, लेकिन कुछ समय बाद बायर्न ने आक्रमण तेज कर दिया। 59वें मिनट में गनाब्री ने राइट फ्लैंक से बेहतरीन क्रॉस दिया जिस पर कोमान ने हेडर लगाते हुए गेंद को गोलपोस्ट के दाहिनी ओर उलझा दिया। इसके बाद बायर्न ने और भी आक्रमण किए, लेकिन केलोर नवास और PSG की डिफेंस सचेत रही। कोमान द्वारा किया गया गोल निर्णायक साबित हुआ।
बड़े मुकाबले में एम्बाप्पे और नेमार ने किया निराश
फाइनल मुकाबले में PSG को नेमार और एम्बाप्पे से काफी उम्मीदें थी, लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने निराश किया। नेमार ने पहले हाफ में गोल करने का एक बेहतरीन मौका गंवाया और उसके बाद से उन्हें बहुत ज़्यादा कुछ करते नहीं देखा गया। एम्बाप्पे ने नेमार की तुलना में बेहतर किया, लेकिन वह अपना बेस्ट नहीं दे सके। उन्होंने भी एक गोल दागने का मौका गंवाया और वह अपने रन से बायर्न को आतंकित करने में नाकाम रहे।
बायर्न ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
चैंपियन्स लीग सीजन में अपने सभी मैच जीतने वाली बायर्न पहली टीम बन गई है। 2007-08 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के बाद वे पहली टीम बन गए हैं जिन्होंने बिना कोई मैच गंवाए चैंपियन्स लीग खिताब जीता है। बायर्न ने लिवरपूल के बराबर छह चैंपियन्स लीग खिताब जीत लिए हैं। 2012-13 के बाद यह बायर्न का पहला चैंपियन्स लीग खिताब है। इस सीजन बुंदशलीगा और डीएफबी पोकल जीत चुकी बायर्न ने ट्रेबल हासिल किया है।