Page Loader
बे ओवल, माउंट माउनगानुई में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी-20, जानें मैदान के आंकड़े

बे ओवल, माउंट माउनगानुई में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी-20, जानें मैदान के आंकड़े

Feb 01, 2020
01:17 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ का अंतिम मैच रविवार, 02 फरवरी को बे ओवल के माउंट माउनगानुई में खेला जाएगा। इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने अब तक छह टी-20 खेले हैं, जिसमें चार मैचों में उसे जीत और एक मैच में हार मिली है। वहीं एक मैच का कोई परिणाम नहीं रहा था। जनवरी, 2018 के बाद पहली बार माउंट माउनगानुई में टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। भारत पहली बार इस मैदान पर टी-20 खेलेगा।

क्या आप जानते हैं?

चेज़ करने वाली टीम माउंट माउनगानुई में नहीं जीती है एक भी मैच

माउंट माउनगानुई में अब तक कुल छह टी-20 खेले गए हैं, जिसमें पांच मैच पहले खेलने वाली टीमों ने जीते हैं। वहीं, एक मैच का कोई परिणाम नहीं रहा है। उल्लेखनीय है कि यहां चेज़ करने वाली टीम एक भी मैच नहीं जीती है।

टीम टोटल

माउंट माउनगानुई में में उच्चतम और न्यूनतम टीम टोटल

माउंट माउनगानुई में सर्वाधिक टीम टोटल (243/5) न्यूजीलैंड ने बनाया है। न्यूजीलैंड ने यह स्कोर 2018 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाया था। इस ग्राउंड पर सिर्फ एक बार ही 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। इस ग्राउंड पर न्यूनतम टीम टोटल 124 रन है। 2018 में वेस्टइंडीज़ यहां इतने कम रनों पर ऑलआउट हुई थी। माउंट माउनगानुई में न्यूजीलैंड का लोवेस्ट स्कोर 163/6 रन है। पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में न्यूजीलैंड ने यह स्कोर बनाया था।

बेस्ट बैट्समैन

माउंट माउनगानुई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़

माउंट माउनगानुई में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने बनाए हैं। मुनरो के नाम यहां पांच मैचों में 61.40 की औसत से 307 रन हैं। मार्टिन गप्टिल ने इस मैदान पर 182 और टॉम ब्रूस ने 112 रन बनाए हैं। इस मैदान पर मुनरो के नाम दो शतक हैं। मुनरो ने यहां एक शतक वेस्टइंडीज़ और एक शतक बांग्लादेश के खिलाफ बनाया है। मार्टिन गप्टिल ने माउंट माउनगानुई में सबसे ज्यादा तीन अर्धशतक लगाए हैं।

बेस्ट बॉलर

माउंट माउनगानुई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

माउंट माउनगानुई में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी ने लिए हैं। सोढ़ी के नाम यहां टी-20 इंटरनेशनल की पांच पारियों में 10 विकेट हैं। इस मैदान पर मिचेल सैंट्नर ने चार और टिम साउथी ने तीन विकेट लिए हैं। इस मैदान पर टी-20 इंटरनेशनल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के फहीम अशरफ ने दिए हैं। फहीम ने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार ओवर में 55 रन दिए थे।

आंकड़े

माउंट माउनगानुई के अन्य आंकड़े

माउंट माउनगानुई में सबसे बड़ी साझेदारी न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो के नाम है। इन दोनों ने यहां 2018 में पहले विकेट के लिए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 136 रनों की साझेदारी की थी। इस मैदान पर चार बार बल्लेबाज़ों ने 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी की हैं। चारों ही बार इन साझेदारियों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा (6) मैच ईश सोढ़ी ने खेले हैं।