
टी-20 अंतरराष्ट्रीय: किसी एक पारी के दौरान इन बल्लेबाजों के छूटे 4 कैच
क्या है खबर?
क्रिकेट के खेल में जब किसी बल्लेबाज को जीवनदान मिलता है तो वह उसका भरपूर फायदा उठाने का प्रयास करता है। अगर कोई बल्लेबाज भाग्यशाली होता है, तो उसके एक पारी के दौरान ही कई कैच छूटते हैं। इस तरह एशिया कप 2025 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के पथुम निसांका को हांगकांग क्रिकेट टीम के विरुद्ध 4 जीवनदान मिले। इस बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिनकी एक पारी में 4 कैच छूटे।
#1
पथुम निसांका (4 कैच बनाम हांगकांग, 2025)
हांगकांग के गेंदबाजों ने संतुलित गेंदबाजी की, जिसके चलते श्रीलंकाई टीम ने पावरप्ले के बाद 35/1 का स्कोर बनाया। शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करने वाले निसांका ने क्रीज पर टिकने के बाद रन गति में इजाफा किया और 35 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वह 44 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्के की बदौलत 68 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच निसांका के एहसान खान ने ही 2 कैच छोड़े। उन्हें पारी के 7वें ओवर में पहला जीवनदान मिला था।
जानकारी
श्रीलंका से सर्वाधिक अर्धशतक वाले बल्लेबाज बने निसांका
निसांका अब श्रीलंका की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस मामले में कुसल मेंडिस (16 अर्धशतक) को पीछे छोड़ा।
#2
मोहम्मद हफीज (4 कैच बनाम न्यूजीलैंड, 2020)
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2020 हैमिल्टन में खेले गए टी-20 मैच में 57 गेंदों में 99* रनों की शानदार पारी खेली थी। कीवी खिलाड़ियों ने उनके 4 कैच छोड़े थे। हफीज ने जीवनदान का शानदार फायदा उठाया और आखिर में नाबाद लौटे थी। उनकी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 163/6 का स्कोर बनाया था। हालांकि, मेजबान टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी।
#3
जेसन रॉय (4 कैच बनाम न्यूजीलैंड, 2018)
क्रिकबज के अनुसार, जेसन रॉय पहले ऐसे बल्लेबाज बने थे, जिन्हें एक पारी के दौरान 4 जीवनदान मिले थे। 2018 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो मैच में बाएं हाथ के स्पिनर लक्षण संदाकन के एक ओवर के दौरान ही फील्डरों ने रॉय को लगातार 2 जीवनदान दिए थे। जीवनदान का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड के इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने 36 गेंदों में 69 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और इंग्लैंड (187/8) को 30 रनों से जीत दिलाई थी।