IPL इतिहास में 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' से आउट होने वाले खिलाड़ियों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 61वें मैच में गत रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 5 विकेट से हरा दिया।
इसमें एक विवादास्पद क्षण भी देखा गया जब रवींद्र जड़ेजा को 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' (फील्डिंग में बाधा पहुंचाने) के तहत आउट दे दिया गया।
इसके साथ ही वह IPL इतिहास में इतने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए।
आइए इस तरह आउट होने वाले अन्य खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
नियम
क्या है 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का नियम?
'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' क्रिकेट में आउट करने के सबसे दुर्लभ तरीकों में से एक है।
MCC के नियमानुसार, फील्डिंग में बाधा पहुंचाने पर खिलाड़ी को आउट दिया जा सकता है, लेकिन इसमें बल्लेबाज द्वारा जानबूझकर गेंदबाजी पक्ष को कैच लेने, फील्डिंग करने, थ्रो फेंकने या स्टंप मारने से रोकने की मंशा होना जरूरी है। यदि इस तरह का कार्य अनजाने में किया जाता है, तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाएगा।
#1
जडेजा किस तरह हुए 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का शिकार?
CSK की पारी के 16वें ओवर में जडेजा ने अवेश खान की शॉर्ट गेंद को थर्ड मैन की ओर खेला था।
इस दौरान जडेजा ने एक रन पूरा कर दूसरे रन के लिए आधी पिच तक दौड़ लगा दी, लेकिन कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने उसे वापस भेज दिया।
लौटते समय जडेजा ने दिशा बदल दी और संजू सैमसन द्वारा विकेट पर फेंका गया थ्रो उनकी पीठ पर जा लगा। इसके बाद तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।
#2
अमित मिश्रा भी हुए थे 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का शिकार
IPL 2019 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच एलिमिनेटर मैच में अमित मिश्रा भी 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' का शिकार हुए थे।
DC को आखिरी 3 गेंदों पर 2 रन चाहिए थे। गेंद लगने के बाद मिश्रा सीधे भागे, लेकिन उन्होंने अपनी दिशा बदल ली।
खलील अहमद का विकेट पर आता थ्रो सीधा उन्हें जा लगा। इसके बाद तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया था। हालांकि, DC ने वह मैच जीत लिया था।
#3
IPL 2013 में यूसुफ पठान का दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होना
IPL 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला पुणे वॉरियर्स इंडिया से हुआ था।
उस मैच में यूसुफ पठान IPL में 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' से आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
वेन पार्नेल की यॉर्कर मारने के बाद पठान एक रन के लिए भागे थे। हालांकि, रास्ते में उन्होंने गेंद को अपने पैर से धक्का दे दिया।
मामला तीसरे अंपायर के पास भेजा गया और KKR के धाकड़ खिलाड़ी को आउट करार दे दिया गया।