
भारत के खिलाफ सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज
क्या है खबर?
हाल ही में सम्पन्न हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का बल्ला खूब चला। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों में 500 से अधिक रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल रहे। वह भारत के खिलाफ सभी प्रारूप को मिलाकर सर्वाधिक शतक (संयुक्त रूप से) लगाने वाले बल्लेबाज बने। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
जो रूट (16 शतक)
रूट ने भारत के खिलाफ सीरीज का समापन 67.12 की औसत से 537 रनों के साथ किया। इस सीरीज के दौरान, रूट भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में 15 से ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में 13 शतक और वनडे में 3 शतक लगाए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 93 पारियों में 53.59 की औसत के साथ 4,395 रन बनाए हैं।
जानकारी
चौथे सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले बल्लेबाज हैं रूट
रूट अब टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा शतक (39) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा (38) को पीछे छोड़ा है। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45) और रिकी पोंटिंग (41) हैं।
#2
स्टीव स्मिथ (16 शतक)
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने भी भारतीय टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 शतक लगाए थे। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टेस्ट में भारत के खिलाफ 11 शतक की मदद से 2,356 रन बनाए थे। उन्होंने वनडे प्रारूप में भारत के विरुद्ध 53.19 की औसत के साथ 1,383 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ उन्होंने 52.21 की औसत के साथ 3,968 रन बनाए थे।
#3
रिकी पोंटिंग (14 शतक)
भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हमेशा से परेशानी खड़ी की थी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के विरुद्ध कुल 14 शतक लगाए थे। अगर टेस्ट प्रारूप की बात करें तो पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 51 पारियों में 54.36 की औसत के साथ 2555 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 8 शतक लगाए थे। वनडे में उन्होंने भारत के खिलाफ 6 शतकों की बदौलत 2,164 रन बनाए थे।