टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को करेगी।
इस बार मिचेल मार्श की कप्तानी में कंगारू टीम अपना पहला मैच ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी।
टूर्नामेंट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सिर्फ 1 खिताब जीता है और टीम दूसरी बार विजेता बनना चाहेगी।
इस बीच टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 50+ स्कोर वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
डेविड वार्नर (6)
डेविड वार्नर टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक 50 से अधिक रनों के स्कोर भी बनाए हैं।
वार्नर ने 6 अर्धशतक लगाए हैं। वह कोई शतक नहीं लगा पाए हैं और 89* रन उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा है।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 34 मैचों में 25.18 की औसत और 133.22 की स्ट्राइक रेट से 806 रन बनाए हैं।
#2
शेन वॉटसन (5)
पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 5 बार 50 से अधिक रनों के स्कोर बनाए हैं।
उन्होंने 81 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं। वह टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
उन्होंने 24 मैचों में 28.26 की औसत और 140.94 की स्ट्राइक रेट से 537 रन अपने नाम किए थे।
#3
मैथ्यू हेडन (4)
पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने टी-20 विश्व कप में 4 स्कोर 50 से अधिक रन के किए हैं।
इस पूर्व खिलाड़ी ने 2007 के टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया था, जिसमें 88.33 की दमदार औसत से 265 रन बनाए थे। उन्होंने ये रन 144.80 की स्ट्राइक रेट से अपने नाम किए थे।
हेडन का उस संस्करण में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 73 रन था। उन्होंने 32 चौके और 10 छक्के लगाए थे।
#4
आरोन फिंच (3)
आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में अपना पहला टी-20 विश्व कप खिताब जीता था।
पूर्व कप्तान ने टी-20 विश्व कप में 71 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए थे।
इस टूर्नामेंट में फिंच ने 16 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 30.53 की औसत और 119.27 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए थे।
उन्होंने 40 चौकों के अलावा 20 छक्के भी लगाए थे।