
टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों ने 50 से कम गेंदों में जड़े हैं सर्वाधिक अर्धशतक
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (94) खेली। इस दौरान उन्होंने 46 गेंदाें में अपना अर्धशतक पूरा किया। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 10वीं बार 50 से कम गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है। ऐसे में आइए टेस्ट क्रिकेट में 50 से कम गेंदों में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
वीरेंद्र सहवाग - 17 अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट में 50 से कम गेंदों में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। उन्होंने 17 बार यह कारनामा किया है। उन्होंने टेस्ट करियर में 104 मैच खेले थे, जिसकी 180 पारियों में 49.34 की औसत से 8,586 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक जड़े थे। उन्होंने 17 अर्धशतक तो 50 से कम गेंदों में पूरे किए थे, जो उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का उदाहरण है।
#2
डेविड वार्नर - 15 अर्धशतक
इस सूची में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 15 बार यह कारनामा किया है। वार्नर ने अपने टेस्ट करियर में 112 मैच खेले थे, जिसकी 205 पारियों में 44.59 की औसत से 8,786 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक जड़े थे। उन्होंने 15 अर्धशतक तो 50 से कम गेंदों में पूरे किए थे, जो उनकी आक्रामक बल्लेबजी के कौशल का दर्शाता है।
#3
बेन डकेट, क्रिस गेल और तमीम इकबाल - 10-10 अर्धशतक
इस सूची में डकेट, वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल और बांग्लादेश के तमीम इकबाल संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। तीनों ने 10-10 बार ऐसा किया है। डकेट ने 37 मैचों में 2,775 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। गेल ने 103 मैचों में 7,214 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है। तमीम ने 70 मैचों 5,134 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है।