टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को मेजबान अमेरिका क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी। पिछले संस्करण में पाकिस्तानी टीम बाबर आजम के नेतृत्व में खेलते हुए उपविजेता रही थी। इस संस्करण में भी बाबर की कप्तानी में टीम अपनी चुनौती पेश करेगी। इस बीच टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं।
बाबर आजम (5)
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 50 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बाबर के नाम पर दर्ज है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने 13 मैचों में 35.58 की औसत से 427 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 70 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं। बाबर ने 2 संस्करण (2021 और 2022) में लिया है। अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह 4,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
मोहम्मद रिजवान (4)
मोहम्मद रिजवान ने टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए 4 स्कोर 50 से अधिक रन के हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 13 मैचों में 41.45 की औसत और 120 की स्ट्राइक रेट से 456 रन बनाए हैं। रिजवान भी 2 संस्करण (2021 और 2022) में हिस्सा ले चुके हैं। कुल मिलाकर रिजवान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3,203 रन बनाए हैं।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं 3 स्कोर
उमर अकमल, कामरान अकमल और शोएब मलिक ने टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से 3-3 स्कोर 50+ रन के किए हैं। इस टूर्नामेंट में उमर ने 20 मैच खेले और 34.71 की औसत से 486 रन बनाए थे। उन्होंने 2010 में टी-20 विश्व कप में पदार्पण किया था। कामरान ने 2007 में पदार्पण करते हुए टी-20 विश्व कप के 30 मैचों 524 रन बनाए थे। मलिक ने 34 मैचों में 646 रन बनाए थे।
टी-20 विश्व कप में अहमद शहजाद हैं पाकिस्तान के इकलौते शतकवीर
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की ओर से शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज अहमद शहजाद हैं। शहजाद ने इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 1 ही अर्धशतक भी लगाया है। टी-20 विश्व में उन्होंने 9 मैचों में 31.25 की औसत से 250 रन बनाए थे। पाकिस्तान की ओर से टी-20 विश्व में शहजाद के अलावा इफ्तिखार अहमद, इमरान नजीर, मिस्बाह उल हक, नासिर जमशेद, शाहिद अफरीदी, सलमान बट्ट और यूनुस खान ने 2-2 स्कोर 50+ रन के किए हैं।