लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज जो रूट ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में अपने 50 शतक भी पूरे किए। इस मुकाबले के दौरान रूट इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट शतक वाले बल्लेबाज भी बने। वह लॉर्ड्स के मैदान पर दोनों पारियों में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। आइए इस मैदान पर दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
जॉर्ज हेडली (1939 बनाम इंग्लैंड)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज जॉर्ज हेडली यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी थे। 1939 के लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 106 रन बनाए और उनकी टीम 277 रन पर सिमट गई थी। उन्होंने अपनी दूसरी पारी में 107 रन बनाए और मेहमान टीम 225 रन पर ढेर हो गई। हेडली के प्रयास बेकार गए और इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
ग्राहम गूच (1990 बनाम भारत)
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ग्राहम गूच ने लॉर्ड्स में 6 शतक लगाए थे। उनमें से 2 शतक 1990 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए मैच में आए थे। इस सलामी बल्लेबाज ने पहली पारी में 485 गेंदों पर 333 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी दूसरी पारी में उन्होंने 113 गेंदों पर 123 रन बनाए थे। आखिर में इंग्लैंड ने 247 रनों से मैच में जीत दर्ज की थी।
माइकल वॉन (2004 बनाम वेस्टइंडीज)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में दोनों पारियों में शतक लगाए थे। उन्होंने पहली पारी में 154 गेंदों पर 103 रन बनाए और इंग्लैंड ने 568 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। वॉन ने अपनी दूसरी पारी में 145 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए और इंग्लिश टीम ने 325/5 रन पर पारी घोषित की। इंग्लैंड ने आखिरकार 210 रनों से जीत दर्ज की।
जो रूट (2024 बनाम श्रीलंका)
रूट इस सूची में शामिल होने वाले सबसे नए बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी पहली पारी में 206 गेंदों का सामना करते हुए 143 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 121 गेंदों पर 103 रन बनाए। उनके शतकों की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने 483 रन का पहाड़ सा लक्ष्य रखा। वह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सबसे ज्यादा 7 टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं।