टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार 2 पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 61 रन से हराया। डरबन में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के शतक (107) की मदद से 202/8 का स्कोर बनाया। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 141 रन पर सिमट गई। सैमसन लगातार 2 टी-20 पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार 2 पारियों में शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
गुस्ताव मैककॉन
फ्रांस के बल्लेबाज गुस्ताव मैककॉन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार 2 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने अपने दूसरे और तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की थी। मैककॉन ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ अपने दूसरे टी-20 मैच में 61 गेंदों में 109 रन बनाए थे। इसके 2 दिन बाद उन्होंने नॉर्वे के खिलाफ मुकाबले में 53 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी।
राइली रूसो
दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो पूर्ण सदस्यीय देशों में से लगातार 2 टी-20 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 2022 में भारत के खिलाफ होल्कर स्टेडियम में 48 गेंदों पर शानदार 100 रन बनाए और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 2022 के टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 56 गेंदों पर 109 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की टीम से उनके अलावा सिर्फ डेविड मिलर ने 2 शतक लगाए हुए हैं।
फिल साल्ट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ने टी-20 क्रिकेट में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खुद को स्थापित किया है। उन्होंने दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ लगातार 2 पारियों में शतक लगाने का कारनामा किया था। साल्ट ने सीरीज के तीसरे टी-20 में 56 गेंदों में 109 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद चौथे टी-20 में 57 गेंदों में 119 रनों की शानदार पारी खेली थी।
संजू सैमसन
सैमसन इस सूची में शामिल होने वाले सबसे नए खिलाड़ी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में घरेलू टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 47 गेंदों पर 111 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 गेंदों पर 107 रन की पारी खेलकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है। उनकी विस्फोटक पारी की मदद से भारत को इन दोनों मैचों में जीत मिली है।