कर्नाटक प्रीमियर लीग: मैच के दौरान इन इशारों से बल्लेबाज ने सट्टेबाजों को दिया था सिग्नल
बेंगलुरु क्राइम ब्रांच ने हुबली टाइगर्स टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज एम विश्वनाथन और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के गेंदबाज़ी कोच वीनू प्रसाद को कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) 2018 सीजन में सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अब दावा किया है कि बल्लेबाज फिक्सिंग में शामिल था और उसने सट्टेबाजों को संकेत देने के लिए पारी के शुरुआत में ही अपना बल्ला बदला और शर्ट की बाहें मोड़ी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
बल्ला बदलकर और शर्ट फोल्ड करके दिया सिग्नल
पुलिस के मुताबिक बल्लेबाज विश्वनाथन के साथ सट्टेबाज मनोज कुमार ने किसी होटल की लॉबी में बातचीत की थी। सट्टेबाज ने बल्लेबाज से 20 गेंदों में 10 से कम रन बनाने को कहा था और सिग्नल के तौर पर बल्ला बदलने और जर्सी की बांह फोल्ड करने को कहा था। पुलिस के मुताबिक विश्वनाथन ने उस मैच में 17 गेंदों में पर नौ रन बनाए और पारी की शुरुआत में ही बल्ला बदलने के अलावा जर्सी भी फोल्ड की।
विश्वनाथन को मिला था पांच लाख रूपये का ऑफर
पुलिस के मुताबिक सट्टेबाज ने विश्वनाथन को धीमी बल्लेबाजी करने के लिए पांच लाख रूपये का ऑफर दिया था। मैच से एक हफ्ते पहले दोनों ने मुलाकात की और डील के बारे में बात की थी। मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन पर सट्टेबाज मनोज ने विश्वनाथन को बताया था कि सिग्नल किस तरह देना है। विश्वनाथन ने मैच में वही किया और आठ गेंद बाद ही अपना बल्ला बदल लिया था।
लगातार चल रहा है गिरफ्तारियों का दौर
बेलागावी पैंथर्स नामक टीम के मालिक अशफाक अली थारा को पुलिस ने सट्टेबाजी स्कैम में शामिल होने के आरोप में अपनी गिरफ्त में लिया था। थारा पर दुबई में रहने वाले सट्टेबाज के साथ मिलकर फिक्सिंग करने के आरोप लगे थे। इसके अलावा IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा तमाम लीग्स में ड्रम बजाने वाले भावेष बफना को भी इसी सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
तेज गेंदबाज भावेश गुलेचा ने पुलिस से की थी शिकायत
इसके साथ ही पुलिस ने हाल ही में KPL टीम बल्लारी टस्कर्स के मालिक अरविंद वेंकेटेश से भी पूछताछ की थी। KPL 2019 में टस्कर्स के तेज गेंदबाज भावेश गुलेचा ने पुलिस को बताया था कि बाफना के जरिए बुकीज उन तक भी पहुंचे थे। भावेश को हर ओवर में दस रन से अधिक देने के लिए कहा गया था। जानकारी के मुताबिक पूछताछ में KPL के कुछ और खिलाड़ियों का भी नाम सामने आ सकता है।