बार्सिलोना वापस आ सकते हैं नेमार, स्पोर्टिंग डॉयरेक्टर ने दिए संकेत
पेरिस सेंट जर्मन (PSG) के लिए खेलने वाले ब्राज़ीली स्टार नेमार लंबे समय से अपने पूर्व क्लब बार्सिलोना वापस आने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हालांकि, कई कारणों से अब तक यह मूव सफल नहीं हो सकी है। PSG नेमार को बेचने के लिए तैयार है, लेकिन उनकी कीमत काफी ज़्यादा है। बार्सिलोना के स्पोर्टिंग डॉयरेक्टर एरिक अबिदाल का कहना है कि ज़्यादा कीमत के बावजूद नेमार की बार्सिलोना वापसी संभव है।
क्यों चल रही है नेमार की वापसी की खबरें?
अगस्त 2017 में नेमार ने 222 मिलियन यूरो की रिकॉर्ड कीमत में बार्सिलोना छोड़कर PSG ज्वाइन किया था। वह दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर हैं, लेकिन PSG में पहले दो सीजन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। PSG को नेमार से चैंपियन्स लीग जिताने की उम्मीद थी, लेकिन क्लब की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। नेमार अपने PSG करियर में ज़्यादातर समय चोट के कारण मैदान से बाहर रहे हैं।
नेमार जैसे खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा लाभकारी- अबिदाल
नेमार को दोबारा साइन करने के बार्सिलोना की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए अबिदाल ने कहा कि ऐसा करने से पहले काफी चीजों के बारे में सोचना होगा। उन्होंने कहा, "लाउतारो और नेमार जैसे खिलाड़ियों को क्लब में रखना हमेशा लाभकारी होगा। मैं इसे असंभव के रूप में नहीं देख रहा हूं। यदि हम ये साइनिंग कर ले जाते हैं तो यह हमारे लिए काफी अच्छा होगा।"
नेमार के लिए बार्सिलोना को चुकाने होंगे 170 मिलियन यूरो
रिपोर्ट्स की माने तो नेमार के PSG कॉन्ट्रैक्ट में एक क्लॉज है। इस क्लॉज के मुताबिक यदि जरूरत पड़ती है तो नेमार सीजन के अंत में 170 मिलियन यूरो की कीमत में वापस बार्सिलोना जा सकते हैं। अबिदाल ने इस बारे में कहा, "यह आपको एक कीमत देता है, लेकिन यह कीमत सभी क्लबों के लिए एक होगा।" PSG किसी भी हाल में नेमार को इससे कम कीमत में नहीं बेचना चाहेगी।
इस सीजन अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं नेमार
भले ही 2018-19 सीजन में नेमार के फॉर्म को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे, लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अब तक खेले सभी कम्प्टीशन के 18 मैचों में नेमार ने 15 गोल दागे हैं और उनकी टीम लिगे-1 में टॉप पर बनी है। लगातार चोटिल होने वाले नेमार की एक और चोट क्लब के चैंपियन्स लीग जीतने की उम्मीदों को झटका दे सकती है जिससे क्लब उन्हें बार्सिलोना को बेच सकता है।
मेसी को रिप्लेस कर सकते हैं नेमार
एरिक अबिदाल के साथ मतभेदों के बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस सीजन के अंत में लियोनल मेसी बार्सिलोना छोड़ सकते हैं। यदि यह बात सच होती है तो नेमार उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं और यही कारण है कि बार्सिलोना ने ुन्हें साइन करने के लिए अपनी उम्मीदों को खत्म नहीं होने दिया है। यह भी कहा जा रहा है कि मेसी बार्सिलोना छोड़कर मैनचेस्टर सिटी ज्वाइन कर सकते हैं।