#ChampionsLeague: मेसी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूनाइटेड को 3-0 से पीटकर सेमीफाइनल में पहुंची बार्सिलोना
क्या है खबर?
बीती रात कैंप नोउ में खेले गए चैंपियन्स लीग क्वार्टर फाइनल के सेकेंड लेग में बार्सिलोना ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-0 से हरा दिया है।
पहले लेग में 1-0 से जीत हासिल करने वाली बार्सिलोना ने 4-0 के एग्रीगेट स्कोर के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
लियोनल मेसी ने एक बार फिर साबित किया कि आखिर क्यों उन्हें फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।
जानें, मैच से जुड़े कुछ रिकॉर्ड।
मेसी
लियोनल मेसी ने किया कमाल
पहले लेग में लियोनल मेसी गोल नहीं कर सके थे और वह चोटिल भी हुए थे, लेकिन कैंप नोउ में मेसी को रोक पाना लगभग नामुमकिन है।
मेसी ने पहले हाफ में ही दो गोल दागते हुए यूनाइटेड की वापसी के दरवाजे लगभग बंद कर दिए थे।
इंग्लिश टीमों के खिलाफ चैंपियन्स लीग में मेसी ने 32 मुकाबलों में 24 गोल दागे हैं और टूर्नामेंट के इतिहास में वह इंग्लिश टीमों के खिलाफ सबसे ज़्यादा गोल लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
ओले गनर
ओले गनर के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर ओले गनर के अंडर यूनाइटेड ने 1999 के बाद पहली बार सभी प्रतियोगिताओं में लगातार चार अवे मुकाबले गंवाए है।
1999 में लगातार चार अवे गेम हारने वाली टीम में भी ओले खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे।
इसके अलावा यूरोपियन प्रतियोगिता के दो लेग वाले मुकाबले में यूनाइटेड अपने इतिहास में पहली बार 4-0 के एग्रीगेट स्कोर से हारा है।
कैंप नोउ
कैंप नोउ में लगातार 31 चैंपियन्स लीग मैचों में अजेय रही है बार्सिलोना
बार्सिलोना अपने घर कैंप नोउ में चैंपियन्स लीग में शानदार प्रदर्शन का रिकॉर्ड कायम रखने में सफल रही है।
बीती रात मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-0 से हराकर बार्सिलोना ने तीन साल बाद चैंपियन्स लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।
बार्सिलोना ने कैंप नोउ में खेले पिछले 31 चैैंपियन्स लीग मुकाबलों में 28 मुकाबले जीते हैं जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
यह चैंपियन्स लीग इतिहास में किसी टीम का सबसे बेहतरीन अजेय रन है।