कोपा डेल रे: सेकेंड लेग में सेविया को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची बार्सिलोना
बीती रात खेले गए कोपा डेल रे क्वार्टर फाइनल के सेकेंड लेंग में बार्सिलोना ने अपने घर में सेविया को 6-1 के बड़े अंतर से हराया। फर्स्ट लेग में सेविया ने बार्सिलोना को 2-0 से हराया था लेकिन सेकेंड लेग में बार्सिलोना कोच अर्नेस्टों वाल्वेर्डे ने मजबूत टीम उतारी जिसका रिजल्ट उन्हें मिला। इस जीत के साथ ही बार्सिलोना कोपा डेल रे के सेमीफाइनल में पहुंच गई है और लगातार पांचवी बार खिताब जिताने की ओर कदम बढ़ा रही है।
पहले हाफ में ही बार्सिलोना ने दिखाया दम
फर्स्ट लेग में लियोनल मेसी को आराम देना बार्सिलोना को भारी पड़ा था लेकिन सेकेंड लेग में वाल्वेर्डे ने वह गलती दोबारा नहीं की। मेसी, लुइस सुआरेज़ और फिलिपे कुटीनियो की फ्रंट लाइन ने बार्सिलोना को शानदार शुरुआत दिलाई। मैच के शुरुआती दौर में ही मेसी पर फाउल हुआ जिस पर बार्सिलोना को पेनल्टी मिली। कुटीनियो ने पेनल्टी पर गोल दागा और बार्सिलोना को बढ़त दिलाई। 31वें मिनट में इवान रैकिटिच ने बढ़त 2-0 कर दी।
दूसरे हाफ में पूरी तरह हावी हुई बार्सिलोना
53वें मिनट में सुआरेज़ के पास पर रनिंग हेडर लगाते हुए कुटीनियो ने बार्सिलोना को 3-0 से आगे कर दिया। अगले ही मिनट सर्जी रॉबर्टो ने शानदार रन लगाया और मेसी के पास पर गोल दागते हुए बढ़त 4-0 कर दी। 67वें मिनट में अराना ने गोल दागकर सेविया की वापसी कराने की कोशिश की लेकिन 89वें मिनट में सुआरेज़ ने स्कोर 5-1 कर दिया। एक्सट्रा टाइम में मेसी ने गोल दागा और बार्सिलोना को 6-1 से जीत दिलाई।
यास्पा सिलेसन ने किया कमाल
सीनियर गोलकीपर मार्क आंद्रे टेर स्टेगन को इस मुकाबले के लिए भी आराम दिया गया था और उनकी जगह यास्पा सिलेसन मैदान में उतरे थे। पहले तो उन्होंने आंद्रे सिल्वा के बैकहील शॉट को गोलपोस्ट में जाने से रोका फिर गेरार्ड पीके की गलती पर सेविया को पहले हाफ में ही पेनल्टी मिली। एवर बनेगा ने वह पेनल्टी ली जिसको सिलेसन ने सही अंदाजा लगाते हुए गोलपोस्ट में जाने से रोका।
फर्स्ट लेग में सेविया ने हासिल की थी जीत
24 जनवरी को खेले गए फर्स्ट लेग में सेविया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बार्सिलोना को 2-0 से हराया था। लियोनल मेसी की गैर-मौजूदगी में बार्सिलोना ज़्यादातर समय बैकफुट पर नजर आई थी। बार्सिलोना के अलावा रियल बेटिस और वलेंसिया भी सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। रियल मैड्रिड या फिर जिरोना में से कोई एक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम होगी। सेमीफाइनल के लिए ड्रॉ शुक्रवार को निकाले जाएंगे।