Page Loader
CPL 2019: गुयाना वारियर्स को हराकर बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने अपने नाम किया खिताब

CPL 2019: गुयाना वारियर्स को हराकर बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने अपने नाम किया खिताब

लेखन Neeraj Pandey
Oct 13, 2019
01:08 pm

क्या है खबर?

बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने गुयाना अमेजन वारियर्स को 27 रनों से हराकर दूसरी बार कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस ने जॉनसन चार्ल्स (39) और जोनाथन कॉर्टर (50) की बदौलत 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। 172 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी वारियर्स के लिए ब्रैंडन किंग्स (43) के अलावा और कोई नहीं चल सका और टीम 144 रन ही बना सकी।

साझेदारी

कार्टर और नर्स की साझेदारी ने बदला मैच

पहले बल्लेबाजी कर रही बारबाडोस ने 14.5 ओवर्स में 108 रनों पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे और संघर्ष कर रही थी। जोनाथन कार्टर ने एश्ले नर्स के साथ सातवें विकेट के लिए आखिरी 31 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी करके मैच का रुख बदल दिया। कार्टर ने 27 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे। नर्स ने 15 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली।

बल्लेबाजी

रीफर के सामने टिक नहीं सके वारियर्स के बल्लेबाज

स्कोर का पीछा करने उतरी वारियर्स को दूसरे ओवर में ही रेमन रीफर ने पहला झटका दिया। रीफर ने चार ओवरों में 24 रन खर्च करके चार विकेट चटकाए और वारियर्स के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण 19 रन बनाने वाले नर्स ने गेंदबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाए और चार ओवर में मात्र 17 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।

फाइनल

वारियर्स ने गंवाया पांचवा फाइनल

गुयाना वारियर्स सबसे ज़्यादा बार CPL के फाइनल में पहुंचने वाली टीम है। हालांकि उन्होंने सभी पांचों बार फाइनल में हार झेली है। 2013 और 2014 में लगातार दो बार वारियर्स ने फाइनल में हार झेली थी। इसके बाद 2016 में उन्होंने एक बार फिर फाइनल गंवाया। 2018 और इस साल फिर लगातार दो बार उन्हें फाइनल में हार मिली है।

जानकारी

हेडन वाल्श जूनियर रहे प्लेयर ऑफ द सीरीज

बारबाडोस ट्राइडेंट्स के गेंदबाज हेडन वाल्श जूनियर ने टूर्नामेंट में 22 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। गुयाना अमेजन वारियर्स के ब्रैंडन किंग ने सबसे ज़्यादा 496 रन बनाए।