
CPL: टूर्नामेंट से बाहर हुई पिछली बार की चैंपियन टीम बारबाडोस, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
क्या है खबर?
पिछले सीजन कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का खिताब जीतने वाली बारबाडोस ट्राइडेंट्स का प्रदर्शन इस सीजन बेहद खराब रहा है।
टीम का अभी एक मैच बाकी ही है, लेकिन वे इस सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बन गए हैं।
बारबाडोस ने इस सीजन अब तक खेले 10 में से सात मैच गंवाए हैं और केवल दो में उन्हें जीत मिली है।
आइए जानते हैं कैसा रहा इस सीजन बारबाडोस का सफर और कहां हुई उनसे गलतियां।
शुरुआत
जीत से की शुरुआत, लेकिन लगातार गंवाए अगले तीन मैच
बारबाडोस ने अपने टाइटल डिफेंस की शुरुआत शानदार तरीके से की और सीजन के अपने पहले मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स को छह रन से हराया।
कप्तान जेसन होल्डर ने 22 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली और अपने चार ओवरों में केवल 21 रन खर्च किए।
हालांकि, इसके बाद उन्हें लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा जिसमें से दो में उनकी बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही।
टीम टोटल
पिछले तीन मैचों में 100 का स्कोर भी नहीं बना सकी बारबाडोस
बारबाडोस की टीम अपने पिछले तीन मैचों में 100 रन भी नहीं बना सकी है।
सेंट लूसिया जूक्स के खिलाफ 93 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम ने 20 ओवरों में केवल 89 रन बनाए जबकि उनके तीन विकेट शेष थे।
गुयाना अमेजन वारियर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए वे एक बार 89/9 तो वहीं एक बार 92 पर सिमट गए थे।
पूरे सीजन टीम की बल्लेबाजी संघर्ष करती नजर आई है।
बल्लेबाजी
बल्लेबाजी में नहीं मिला अच्छा योगदान
बल्लेबाजी विभाग में काइल मायर्स और जॉनसन चार्ल्स के अलावा किसी और ने अच्छा योगदान नहीं दिया है।
युवा मायर्स ने नौ मैचों में सबसे अधिक 222 रन बनाए हैं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी रही है।
222 में से 89 रन तो उन्होंने एक ही पारी में बना दिए थे।
ओपनर चार्ल्स ने नौ मैचों में 214 रन तो बनाए हैं, लेकिन उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की है।
टीम चयन
टीम चयन में भी होल्डर ने लगातार दोहराई गलतियां
होल्डर ने टीम चयन में भी कई बिल्कुल समझ से परे वाले निर्णय लिए जिसमें हेडन वाल्श, कोरी एंडरसन और शे होप को लगातार मौके देना शामिल है।
वाल्श ने आठ में से केवल दो मैचों में चार ओवर फेंके और उनकी ओवरऑल इकॉनमी काफी ज्यादा रही है।
होप ने आठ मैचों में 118 रन बनाए जिसमें छह बार तो वह 20 का स्कोर भी नहीं पार कर सके तो वहीं एंडरसन ने सात मैचों में केवल 53 रन बनाए।