दूसरा वनडे: बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी भारतीय महिला टीम, जानिए प्रीव्यू
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में शिकस्त झेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम दूसरे वनडे मैच में पिछली गलतियों से सबक लेने का प्रयास करेगी। दोनों टीमें 19 जुलाई से ढाका के शेरे नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे वनडे के लिए आमने-सामने होंगी। मेजबान बांग्लादेश के पास 3 मैचों की वनडे सीरीज को जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। इस बीच प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम को पहले वनडे में डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 40 रन की शिकस्त मिली थी। भारतीय टीम जीत के लिए मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 113 रन पर ही सिमट गई थी और अपने बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी। संभावित एकादश: स्मृति मंधाना, प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिगस, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा और बरेड्डी अनुषा।
जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी बांग्लादेशी टीम
भारतीय टीम के खिलाफ अप्रत्याशित जीत दर्ज करने वाली बांग्लादेशी टीम दूसरे मैच में भी अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी। बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और मेजबान टीम एक बार फिर अपने स्पिन के जाल में विपक्षी बल्लेबाजों को फंसाने का प्रयास करेंगे। संभावित एकादश: मुर्शिदा खातून, शर्मिन अख्तर, फरगना हक, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खान, मारुफा अख्तर और सुल्ताना खातून।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने जीते हैं 5 मैच
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 6 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 5 में भारत ने जीत दर्ज की है और 1 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किया है। पिछले वनडे में पहली बार बांग्लादेश ने भारत को हराया था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
अमनजोत ने अपने वनडे डेब्यू में 31 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे और वह गेंद के साथ अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगी। हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 वनडे मैचों में 53.50 की औसत के साथ 214 रन बनाए हैं। मारूफा ने पिछले मैच में भारत के खिलाफ 4 विकेट लिए थे। सलमा ने भारत के खिलाफ 44.50 की औसत से 178 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निगार सुल्ताना और यास्तिका भाटिया। बल्लेबाज: मुर्शिदा खातून, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना (कप्तान) और जेमिमा रोड्रिगस। ऑलराउंडर्स: दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और सुल्ताना खातून। गेंदबाज: अमनजीत कौर और मारुफा अख्तर। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच बुधवार (19 जुलाई) को शेरे नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से बांग्लादेश क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।