डोप टेस्ट में फेल होने के कारण बांग्लादेशी तेज गेंदबाज पर लगा 10 महीने का बैन
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोहिदुल इस्लाम को 10 महीने के लिए सभी तरह की क्रिकेट से बैन किया गया है। सोहिदुल पर डोप टेस्ट में फेल होने के कारण बैन लगाया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बनाए गए एंटी डोपिंड कोड के आर्टिकल 2.1 के नियमों के तहत सोहिदुल को दोषी पाया गया है और उन पर यह 10 महीने का बैन लगाया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
सोहिदुल के यूरीन का लिया गया था सैंपल
ICC लगातार खिलाड़ियों का डोप टेस्ट करती रहती है और इसी क्रम में सोहिदुल ने भी अपना यूरीन सैंपल उपलब्ध कराया था। इसमें उन्हें ICC द्वारा प्रतिबंधित किए गए पदार्थ का सेवन करने का दोषी पाया गया है। हालांकि, ICC ने साफ किया है कि सोहिदुल ने अनजाने में वह पदार्थ लिया था। शोहिदुल ने अपने बचाव में कहा है कि उन्होंने दवाई खाई थी जिसके साथ ही वह पदार्थ उनके शरीर में चला गया होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
27 साल के सोहिदुल का बैन 28 मई से ही शुरु माना जाएगा और यही कारण है कि वह अगले साल 28 मार्च से बाद से दोबारा खेलने योग्य हो जाएंगे।
लगातार बांग्लादेशी टीम में शामिल रहे हैं सोहिदुल
बांग्लादेश के लिए अब तक केवल एक टी-20 मुकाबला खेलने वाले शोहिदुल हालिया समय में लगातार बांग्लादेशी टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली बांग्लादेशी टीम में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और टी-20 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन चोटिल होने के कारण वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जा सके।
दवाई लेते समय सोहिदुल ने नहीं की थी बातचीत- BCB चीफ एक्सीक्यूटिव
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के चीफ एक्सीक्यूटिव निजामुद्दीन चौधरी ने बताया कि सोहिदुल ने बिना सलाह लिए किसी दवाई का सेवन किया था जिसके कारण आज उन्हें पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया, "उन्होंने निजी कारणों से दवाई ली थी, लेकिन हमसे बातचीत नहीं किया था। अब उन्हें एंटी डोपिंग कोड तोड़ने का आरोपी पाया गया है। उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था और इसी कारण उन पर केवल 10 महीनों का ही बैन लगाया गया है।"