बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे टी-20 में पांच विकेट से जीता बांग्लादेश, मैच में बने ये रिकार्ड्स
ढाका में खेले गए दूसरे टी-20 में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स के बाद सात विकेट खोकर सिर्फ 121 रन ही बना सकी। जवाब में बांग्लादेश ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश ने ऐसे हासिल की जीत
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने निराश किया। पिछले मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले मिचेल मार्श ने दूसरे मैच में भी सर्वाधिक 45 रन बनाए। उनके अलावा मोइसेस हेनरिक्स ने 30 रनों का योगदान दिया लेकिन टीम को सम्मानजनक स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। जवाब में बांग्लादेश ने 67 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए लेकिन अफीफ हुसैन और नुरुल हसन ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और बांग्लादेश ने मैच जीता।
मुस्ताफिजुर रहमान ने झटके तीन विकेट
बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने 23 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने जोश फिलिपे और कप्तान मैथ्यू वेड जैसे बड़े विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल किया। मुस्ताफिजुर के नाम अब 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 19.83 की औसत से 66 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में इंग्लैंड के आदिल राशिद (65) और स्टुअर्ट ब्रॉड (65) को पीछे छोड़ दिया है।
अफीफ और नुरुल ने की मैच जिताऊ साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए 12वें ओवर में 67 के स्कोर पर मेहंदी हसन पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए। मुश्किल परिस्थितियों में अफीफ हुसैन और नुरुल हसन ने छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। अफीफ ने 31 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाए। दूसरी तरफ नुरुल ने 21 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाए।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले ऑस्ट्रेलियाई बने जैम्पा
एडम जैम्पा ने अपने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया है। उनके अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 49 विकेट हो गए हैं। विकेटों के मामले में जैम्पा ने शेन वॉटसन (48) को पीछे छोड़कर दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं।