तीसरा वनडे: फरगाना हक बांग्लादेश की ओर से वनडे शतक जमाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच ढाका में खेले जा रहे तीसरे मैच में शनिवार को फरगाना हक ने शतक जमा दिया। फरगाना के वनडे करियर का यह पहला शतक रहा और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 155 गेंदें खेलीं। फरगाना बांग्लादेश महिला टीम की ओर से ऐसी पहली खिलाड़ी बन गई हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में शतक जमाया है। आइए फरगाना की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही फरगाना की पारी और साझेदारी
बांग्लादेश की सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक फरगाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को दमदार शुरुआत दी। उन्होंने पारी में 66.88 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 160 गेंदों में 107 रन बनाए। उन्होंने पारी में 7 चौके जमाए। फरगाना ने पहले विकेट के लिए शमीमा सुल्ताना (52) के साथ 158 गेंदों में 93 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए उन्होंने निगार सुल्ताना (24) के साथ 85 गेंदों में 71 रन जोड़े।
ऐसा रहा है फरगाना का वनडे करियर
दाएं हाथ की बल्लेबाज फरगाना ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 55 मैच खेले हैं। 52 पारियों में उन्होंने 24.10 की औसत और 50.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,240 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर इसी मैच में आया है। वह इस फॉर्मेट में 1 शतक के अलावा 9 अर्धशतक भी जमा चुकी हैं। फरगाना ने आउट होने से पहले टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था।
वनडे में बांग्लादेश की सबसे सफल महिला बल्लेबाज हैं फरगाना
महिला क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर से फरगाना का नाम बड़े अदब के साथ लिया जाता है। वह वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश की सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। बांग्लादेश की ओर से फरगाना (1,240) के बाद रुमाना अहमद (963), निगार (714), शर्मीन (562), सलमा खातून (491) और लता मंडल (463) का नाम है। इसके अलावा महिला क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक अर्धशतक भी फरगाना (9) के नाम दर्ज हैं। रुमाना (5) दूसरे नंबर पर हैं।
बांग्लादेश की ओर से महिला वनडे क्रिकेट में उच्चतम स्कोर
जैसा कि पूर्व में बताया गया फरगाना महिला क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर से उच्चतम स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इस सूची में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान सलमा का है जिन्होंने साल 2013 में भारत के खिलाफ नाबाद 75 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर सलमा के अलावा रुमाना ने साल 2013 में ही भारत के खिलाफ 75 रन बनाए थे। सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर शर्मीन और रुमाना (74-74) का नाम है।
बांग्लादेश ने भारत को दिया 226 रन का लक्ष्य
बांग्लादेश महिला टीम ने इस मुकाबले में जीत के लिए 226 रन का लक्ष्य दिया है। फरगाना के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 225 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शमीमा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। उन्होंने 78 गेंदों में 52 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके भी जमाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज स्नेह राणा ने 2 विकेट लिए। देविका वैद्य ने 1 विकेट लिया।