भारतीय महिला टीम ने 5वें टी-20 में बांग्लादेश को हराया, 5-0 से सीरीज की अपने नाम
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5वें और आखिरी टी-20 मैच में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 21 रन से हराते हुए सीरीज को 5-0 से अपने नाम किया है।
सिलहट में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 135/6 का स्कोर ही बना सकी।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
भारत ने शफाली वर्मा (14) का विकेट जल्दी गंवा दिया।
इसके बाद स्मृति मंधाना (33), दयालन हेमलता (37), हरमप्रीत कौर (30) और ऋचा घोष (28*) ने उपयोगी योगदान दिया और टीम ने सम्मानजनक स्कोर बनाया।
जवाब में बांग्लादेश ने 26 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
इसके बाद राधा यादव की उम्दा गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम ने निरंतर अपने विकेट खोए और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
जानकारी
ऋतु मोनी और शोरिफा खातून ने छठे विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी
ऋतु मोनी और शोरिफा खातून ने छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। यह बांग्लादेश की ओर से छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इसने संजीदा इस्लाम और निगार सुल्ताना की 32 रन की साझेदारी का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।
राधा
राधा यादव ने चटकाए 3 विकेट
राधा ने अपने 4 ओवर में 27 रन देते हुए 3 विकेट लिए। वह अपनी टीम से सबसे सफल गेंदबाज रही।
बाएं हाथ के इस स्पिनर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 72 मैच खेले हैं, जिसमें 20.01 की औसत और 6.49 की इकॉनमी रेट से 78 विकेट लिए हैं।
उन्होंने विकेटों के मामले में श्रीलंका की शशिकला सिरिवर्डेन और न्यूजीलैंड की लेह कास्पेरेक को पीछे छोड़ा है। इन दोनों गेंदबाजों ने 77 विकेट लिए हैं।
हेमलता
दयालन हेमलता ने खेली 37 रन की पारी
हेमलता ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने 28 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए।
वह अपनी टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने पिछले मैच में 22 रन बनाए थे। उन्होंने अपने युवा करियर में 19 मैच खेले हैं, जिसमें 115.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 199 रन बनाए।
उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 41 रन रहा है, जो इसी सीरीज में आया था।
राधा
राधा बनी प्लेयर ऑफ द सीरीज
राधा इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही। उन्होंने 5 मैचों में लगभग 10 की औसत के साथ 10 विकेट चटकाए।
उन्होंने सीरीज के दूसरे टी-20 में भी 3 विकेट लिए थे। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया।
बल्लेबाजी में मंधाना सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही। उन्होंने 5 पारियों में लगभग 28 की औसत के साथ 116 रन बनाए, जिसमें 47 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।