भारतीय महिला टीम ने चौथे टी-20 में बांग्लादेश को हराया, सीरीज में बनाई 4-0 से बढ़त
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चौथे टी-20 मैच में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को डकवर्थ लुईस (DLS) की बदौलत 56 रन से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय टीम ने 14 ओवर में 122/6 का स्कोर बनाया। बांग्लादेश को जीत के लिए 14 ओवर में 125 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे वह हासिल नहीं कर सके। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
भारत ने दर्ज की आसान जीत
भारत ने पहले खेलते हुए 60 रन तक शफाली वर्मा (2), स्मृति मंधाना (22) और दयालन हेमलता (22) के विकेट गंवाए। मुश्किल घड़ी में हरमनप्रीत कौर (39) और रिचा घोष (24) ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। जवाब में मेजबान टीम ने 47 रन के स्कोर तक अपने 6 विकेट खो दिए। खराब बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेशी टीम 14 ओवर के बाद 68/7 का स्कोर ही बना सकी। बांग्लादेश से दिलारा अख्तर ने सर्वाधिक 21 रन बनाए।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरी सर्वाधिक रन वाली बल्लेबाज बनी हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने 26 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल रहे। उन्होंने रिचा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। हरमनप्रीत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 106.80 की स्ट्राइक रेट से 3,279 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने वेस्टइंडीज के स्टैफनी टेलर (3,266 ) को पीछे छोड़ा है। भारतीय कप्तान अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सूजी बेट्स (4,231 ) और मेग लैनिंग (3,405) के बाद तीसरी सर्वाधिक रन वाली बल्लेबाज बनी हैं।
स्मृति मंधाना ने सोफी डिवाइन को पीछे छोड़ा
भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए मंधाना ने 18 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। मंधाना ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 132 मैच खेले हैं, जिसमें 27.47 की औसत और 121.17 की स्ट्राइक रेट से 3,187 रन बनाए हैं। अपनी आज की पारी के दौरान उन्होंने रनों के मामले में सोफी डिवाइन (3,184) को पीछे छोड़ा है। वह पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी हैं।
दीप्ति शर्मा ने की उम्दा गेंदबाजी
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने 3 ओवर में 4.30 की इकॉनमी रेट से 13 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18.98 की औसत और 5.98 की इकॉनमी रेट से 118 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में सोफी डिवाइन (117) को पीछे छोड़ा है। वह अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से छठी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उनके अलावा आशा शोभना ने भी 2 विकेट चटकाए।