भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 में बांग्लादेश को हराया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को तीसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से हराते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई है।
सिलहट में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 117/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारतीय टीम ने शफाली वर्मा (51) और स्मृति मंधाना (47) की पारियों बदौलत 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने दर्ज की जोरदार जीत
बांग्लादेश से सलामी बल्लेबाज दिलारा अख्तर 27 गेंदों पर 39 रन बनाए।
उनके अलावा निगार सुल्ताना ने 28 रन की पारी खेली। मेजबान टीम से ज्यादातर बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
भारत से राधा यादव ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना और शफाली ने 91 रन की साझेदारी की। बचा हुआ काम हरमनप्रीत कौर (6*) और ऋचा घोष (5*) ने किया।
गेंदबाजी
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
राधा ने अपने 4 ओवर में 5.50 की इकॉनमी रेट से 22 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। वह भारतीय टीम से सबसे सफल गेंदबाज रही।
प्रमुख तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 25 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। युवा ऑलराउंडर श्रेयांका पाटिल ने 24 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया।
पूजा वस्त्राकर के खाते में भी 1 विकेट आया। दीप्ति शर्मा इकलौती ऐसी गेंदबाज रही, जो विकेट नहीं ले सकी।
शफाली
शफाली वर्मा ने लगाया अपना नौवां अर्धशतक
शफाली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक 36 गेंदों में लगाया। यह मौजूदा सीरीज में उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही।
वह 38 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए।
उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 31 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी।
यह बांग्लादेशी टीम के विरुद्ध उनका सिर्फ दूसरा अर्धशतक रहा।
स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
मंधाना अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 34वां अर्धशतक नहीं बना सकी।
वह 42 गेंदों पर 47 रन की पारी खेलकर आउट हुई, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा। यह बांग्लादेश के विरुद्ध उनकी सर्वोच्च पारी है।
उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 131 मैच खेले हैं, जिसमें 27.52 की औसत और 121.17 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,165 रन बनाए हैं।
वह इस प्रारूप में विश्व की छठी सर्वाधिक रन वाली बल्लेबाज हैं।