भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 में हराया, सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 19 रन से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119/10 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने जब 5.2 ओवर में 47/1 का स्कोर बनाया था, तब बारिश के चलते आगे खेल सम्भव नहीं हो पाया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
भारतीय टीम ने इस तरह से दर्ज की जीत
बांग्लादेश से सलामी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून ने 46 रन की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन के बीच ऋतु मोनी ने 20 रन का योगदान देते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। भारत की ओर से राधा यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जवाब में भारत को शफाली वर्मा (0) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद दयालन हेमलता (41*) और स्मृति मंधाना (5*) की बदौलत भारत ने 5.1 ओवर में 47/1 का स्कोर बनाया।
राधा ने बांग्लादेश के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बाएं हाथ की स्पिनर राधा ने सिलहट में खेले गए इस मुकाबले में अपने 4 ओवर के कोटे में 4.80 की इकॉनमी रेट के साथ 19 रन देते हुए 3 विकेट लिए। यह बांग्लादेश के विरुद्ध टी-20 मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया। उन्होंने विपक्षी टीम की कप्तान निगार सुल्ताना (6) और फहिमा खातुम (0) को एक ही ओवर में आउट किया। इसके बाद उन्होंने निचले क्रम की राबेया खान (5) को अपना शिकार बनाया।
दीप्ति ने विकेटों के मामले में कैथरीन साइवर-ब्रंट को पीछे छोड़ा
दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इस भारतीय ऑलराउंडर ने अपने 4 ओवर में 3.50 की इकॉनमी रेट के साथ 2 सफलताएं हासिल की। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 106 मैच खेले हैं, जिसमें 19.09 की औसत और 6.01 की इकॉनमी रेट के साथ 116 विकेट लिए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में कैथरीन साइवर-ब्रंट (114) को पीछे छोड़ा है। वह फिलहाल विश्व की 8वें सर्वाधिक विकेट वाली गेंदबाज बनी हैं।
दयालन हेमलता ने खेली अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी
जब भारत ने 1 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया था, तब हेमलता क्रीज पर आई। दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने सिर्फ 24 गेंदों पर नाबाद 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए। यह उनके युवा टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन बन गया है। उन्होंने अब तक 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 109.16 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बना लिए हैं।