
महिला क्रिकेट, बांग्लादेश बनाम भारत: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में शनिवार को आमने-सामने होंगी।
3 मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। बांग्लादेश ने सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को इस फॉर्मेट में पहली बार हराया था। इसके बाद भारत ने दूसरा वनडे जीतकर शानदार वापसी की थी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
बांग्लादेश के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव
बांग्लादेश के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिखाई देता है। पहले मैच में टीम ने काफी अच्छी क्रिकेट खेलकर अपने से कहीं अधिक मजबूत भारत को हराया था। हालांकि, दूसरे मैच में टीम पटरी से उतर गई और उसे 108 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
संभावित एकादश: मुर्शिदा खातून, शर्मिन अख्तर, फरगना हक, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), रितु मोनी, राबेया खान, लता मंडल, नाहिदा अख्तर, फहिमा खातून, सुल्ताना खातून और मारुफा अख्तर।
रिपोर्ट
बल्लेबाजी में भारत का प्रदर्शन रहा है कमजोर
भारत को अपनी कमजोर बल्लेबाजी के चलते शर्मसार होना पड़ा है। स्मृति मंधाना का फॉर्म में नहीं होना टीम के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बल्लेबाजी में औसत ही रही हैं। यही वजह है कि बांग्लादेश जैसी टीम के खिलाफ पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा।
संभावित एकादश: प्रिया पूनिया, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, देविका वैद्य और मेघना सिंह।
रिपोर्ट
बांग्लादेश बनाम भारत मैचों के आंकड़े
बांग्लादेश और भारत के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 7 बार आमना-सामना हुआ है।
भारतीय टीम इनमें से 6 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। बांग्लादेश ने सिर्फ 1 मैच ही जीता है।
बांग्लादेश की धरती पर दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेलने गए हैं। इनमें से दोनों ने ही 1-1 मैच जीता है।
भारत ने अपने पिछले 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं जबकि बांग्लादेश ने 1 जीता है।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
हरमनप्रीत ने पिछले 10 वनडे मैच में 459 रन बनाए हैं। निगार सुल्ताना ने पिछले 10 मैच में 203 रन बनाए हैं।
दीप्ति शर्मा ने पिछले 9 मैच में 12 विकेट लिए हैं। नाहिदा अख्तर ने पिछले 10 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
ऐसे में इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: यास्तिका भाटिया और निगार सुल्ताना (उपकप्तान)
बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, फरगाना हक और जेमिमा रोड्रिगेज (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: दीप्ति शर्मा और सुल्ताना खातून।
गेंदबाज: स्नेह राणा, नाहिदा अख्तर और देविका वैद्य।
बांग्लादेश और भारत के बीच होने वाला यह मैच 22 जुलाई (शनिवार) को ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।