विदेशी दौरों पर होने वाली कठिनाई के लिए घरेलू मैचों में ड्यूक गेंद इस्तेमाल करेगी बांग्लादेश
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने घरेलू फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट में ड्यूक गेंदों का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है। अब तक बांग्लादेश में SG की गेंद का इस्तेमाल होता था। नेशनल क्रिकेट लीग नाम से फर्स्ट-क्लास टूर्नामेंट की शुरुआत 10 अक्टूबर से होनी है। BCB के मुताबिक, विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के ड्यूक के सामने संघर्ष करने को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
इसलिए किया जा रहा है बदलाव
BCB चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल अबेदिन ने क्रिकबज को बताया कि हमने ड्यूक गेंदबाजों का इस्तेमाल करना इसलिए शुरु किया है ताकि खिलाड़ी इससे परिचित हो सकें। उन्होंने आगे कहा, "ड्यूक और SG की गेंद में ये अंतर है की उनका सीम और शेप अलग होता है। आने वाले दिनों में हमें कुछ दौरे करने हैं तो उसे ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को यह गेंद थमाई जा रही है।"
फिटनेस टेस्ट को किया गया थोड़ा कठिन
यो-यो टेस्ट के पासिंग मार्क को भी बढ़ाने की तैयारी चल रही है। NCL में जो खिलाड़ी हिस्सा लेने के इच्छुक हैं उन्हें यो-यो टेस्ट के लिए 17.4 की जगह 18.1 प्वाइंट हासिल करने होंगे। फिटनेस कैंप का आयोजन 05 सितंबर को किया गया था और इसके बाद दो हफ्तों का स्किल कैंप भी होना है। फिटनेस कैंप का आयोजन इसलिए किया गया था ताकि खिलाड़ियों की फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सके।
पिच को लेकर भी किया गया है बदलाव
BCB ने पिच को लेकर भी अहम बदलाव करने की तैयारी की है। NCL के दौरान पिच पर आठ मिलीमीटर तक घास छोड़ी जाएगी तो वहीं 80 ओवर के बाद नई गेंद दी जाएगी। विदेशी दौरों पर अक्सर देखा जाता है कि पिच पर अच्छी खासी घास छोड़ी जाती है जिस पर नई गेंद काफी हरकत करती है। संभवतः इन्हीं चुनौतियों से निपटने के लिए बांग्लादेश ने ये निर्णय लिया है।
मैचफीस में भी हुई है बढ़ोत्तरी
टियर-1 और टियर-2 दोनों में खिलाड़ियों की मैचफीस में भी बढ़ोत्तरी की गई है। जीतने वाली टीमों के टियर-1 खिलाड़ियों तो एक लाख बांग्लादेश रूपये मिलेंगे। उपविजेता, तीसरे और चौथे स्थान की टीमों के खिलाड़ियों को 80, 70 और 60 हजार मिलेंगे। चैंपियन और उपविजेता टियर-2 खिलाड़ियों को 60 और 55 हजार बांग्लादेश रूपये मिलेंगे। तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के खिलाड़ियों को 50 हजार मिलेंगे।