
बांग्लादेश को मनाने में कामयाब हुआ पाकिस्तान, फरवरी में खेली जाएगी टेस्ट और टी-20 सीरीज़
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए राज़ी हो गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम इसी महीने पाकिस्तान दौरे पर जाएगी।
हालांकि, बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा तीन भागों में बांटा गया है। पहले बांग्लादेश टीम पाकिस्तान में 24-27 जनवरी के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलेगी। इसके बाद 07-11 फरवरी के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा।
वहीं, दूसरा टेस्ट और एक वनडे मैच अप्रैल में खेले जाएंगे।
आइये जानें पूरी खबर।
रिपोर्ट
इस भारतीय के कारण पाकिस्तान में टेस्ट खेलने को राज़ी हुआ बांग्लादेश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी ने मंगलवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नज़मुल हसन से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद नज़मुल हसन बांग्लादेश टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए राज़ी हो गए।
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का आयोजन ICC के चेयरमैन शशांक मनोहर ने किया था।
हालांकि, अभी यह कंफर्म नहीं है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा या नहीं।
बयान
एहसान मनी ने ICC चेयरमैन शशांक मनोहर को कहा धन्यवाद
PCB चेयरमैन एहसान मनी ने इस बैठक में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए ICC चेयरमैन शशांक मनोहर का शुक्रिया अदा किया। इस बैठक में PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान भी मौजूद थे।
बैठक के बाद मनी ने कहा, "मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि हमने इस खेल के फायदे के लिए इसका हल निकाल लिया। मैं इसके लिए शशांक मनोहर को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारा मार्गदर्शन किया और इसमें अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई।"
पाकिस्तान
तीन भागों में पाकिस्तान का दौरा करेगा बांग्लादेश
पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट प्रमुखों के बीच हुए इस समझौते के हिसाब से बांग्लादेश टीम तीन भागों में पाकिस्तान का दौरा करेगी।
सबसे पहले बांग्लादेश टीम 24-27 जनवरी के बीच लाहौर में तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ खेलेगी। इसके बाद वह फरवरी में फिर पाकिस्तान जाएगी, जहां 07-11 फरवरी के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा।
इसके बाद बांग्लादेश अप्रैल में फिर पाकिस्तान जाएगा, जहां तीन अप्रैक को इकलौता वनडे और फिर 05-09 अप्रैल दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
जानकारी
इस कारण पहले और दूसरे टेस्ट के बीच है बड़ा अंतर
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद पाकिस्तान में उसकी घरेलू टी-20 लीग खेली जाएगी। बताया जा रहा है कि 20 फरवरी से 22 मार्च के बीच PSL का आयोजन होना है। इस कारण पहला टेस्ट फरवरी और दूसरा टेस्ट अप्रैल में खेला जाएगा।
शेड्यूल
बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरा का पूरा शेड्यूल
पहला टी-20- 24 जनवरी (लाहौर)
दूसरा टी-20- 25 जनवरी (लाहौर)
तीसरा टी-20- 27 जनवरी (लाहौर)
पहला टेस्ट- 07-11 फरवरी (रावलपिंडी)
इकलौता वनडे- 03 अप्रैल (कराची)
दूसरा टेस्ट- 05-09 अप्रैल (कराची)