Page Loader
एशिया कप 2023: बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो टूर्नामेंट से बाहर, जानिए कारण
नजमुल हुसैन शांतो (तस्वीर: X/@ICC)

एशिया कप 2023: बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो टूर्नामेंट से बाहर, जानिए कारण

Sep 05, 2023
03:35 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 में बुधवार से सुपर-4 के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच आज (5 सितंबर) ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला है। इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। शानदार फॉर्म में चल रहे नजमुल हुसैन शांतो हैमस्ट्रिंग के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के चौथे मुकाबले में उन्होंने शतक लगाया था, इसके बाद वह रन आउट हो गए थे।

प्रदर्शन

शांतो ने लगाया था शतक

शांतो ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 105 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा मेहदी हसन मिराज ने शतक लगाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 194 रनों की साझेदारी हुई। यह बांग्लादेश की ओर से एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है। बांग्लादेश ने यह मुकाबले 89 रन से जीता था। इससे पहले टूर्नामेंट के दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था।

गणित

सुपर-4 का पूरा गणित

ग्रुप-B में श्रीलंका (+0.951) ने 1 मैच जीता है और 2 अंकों के साथ टीम शीर्ष पर है। बांग्लादेश (+0.373) ने 2 में से 1 मैच जीता है और टीम दूसरे पायदान पर है। अफगानिस्तान (-1.780) ने 1 ही मैच खेला है और उसे हार मिली है। आज का मुकाबला अगर श्रीलंका जीतता है तो श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर-4 में जगह बनाएंगे। अफगानिस्तान इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतती है तो श्रीलंका का पत्ता कट जाएगा।