
बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे: मेहदी हसन मिराज ने लगाया दूसरा टेस्ट शतक, पूरे किए अपने 2,000 रन
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मेहदी हसन मिराज ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में बेहतरीन शतक लगाया।
यह उनके टेस्ट करियर का सिर्फ दूसरा शतक रहा और इस बीच उन्होंने अपने 2,000 टेस्ट रन भी पूरे किए।
उनकी इस पारी की मदद से बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 444 रन बनाते हुए मजबूत बढ़त हासिल की।
आइए मिराज की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही मेहदी हसन मिराज की शतकीय पारी
मिराज (16*) और तैजुल इस्लाम (5*) दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक क्रीज पर बने हुए थे। इस जोड़ी ने 8वें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की।
तैजुल के आउट होने के बाद, मिराज को तनजीम हसन साकिब (41) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 9वें विकेट के लिए 96 रन जोड़े।
इस बीच मेहदी ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 11 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 104 रन बनाकर आउट हुए।
आंकड़े
मेहदी हसन मिराज ने पूरे किए अपने 2,000 टेस्ट रन
मिराज ने अपने अब तक के टेस्ट क्रिकेट करियर में 53 मैचों में 96 पारियों में 24.04 की औसत से 2,068 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतकों के अलावा 9 अर्धशतक लगाए हैं।
क्रिकइंफो के मुताबिक, मिराज ने घर पर लगभग 29 की औसत के साथ 1,218 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।
26 विदेशी मैचों में, उन्होंने 19.31 की औसत से 850 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश
पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को मिली बढ़त
चटगांव में खेले जा रहे मैच में जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 227 रन बनाए थे।
जवाब में मेजबान टीम ने 444 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की। बांग्लादेश से मिराज से पहले शादमान इस्लाम ने 120 रन की पारी खेली थी।
पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली जिम्बाब्वे की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 31 ओवर के बाद 73/5 का स्कोर बनाया है।
जिम्बाब्वे की टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है।