
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: टी-20 सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 4 मार्च से टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है।
श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश के विरुद्ध टी-20 क्रिकेट में अपना दबदबा बनाकर रखा है और 3 मैचों की आगामी सीरीज में वह इसे बरकरार रखना चाहेंगे।
दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का प्रयास करेगी।
आइए सीरीज से जुड़ी सही अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमें कुल 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 9 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है, जबकि 4 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है।
पिछली 6 भिड़ंत में से 4 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 2 में शिकस्त झेली है। बांग्लादेश ने अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ 4 मैच हारे हैं, जबकि 1 में जीत दर्ज की है।
श्रीलंका
हसरंगा की जगह चरित असलंका करेंगे शुरुआती 2 टी-20 में कप्तानी
वनिंदु हसरंगा सीरीज के शुरुआती 2 टी-20 मैच में नहीं खेल पाएंगे। उन पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2 मैचों का प्रतिबंध लगाया था।
उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी-20 में अम्पायर से बहस की थी, जिसके बाद ICC ने उन पर ये करवाई की थी।
हसरंगा की गैरमौजूदगी में चरित असलंका कार्यवाहक कप्तान होंगे। वह 9 मार्च को होने वाले सीरीज के आखिरी टी-20 मैच के लिए उपलब्ध होंगे।
टीम
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंकाई टीम में लगभग सभी वही खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लिया था। टीम में अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज भी शामिल हैं।
चोटिल पथुम निसांका इस सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं।
श्रीलंकाई टीम: वनिंदु हसरंगा (कप्तान), चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, महीश तीक्षाना, अकिला धनंजय, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, जेफरी वांडरसे और दिलशान मदुशंका।
बांग्लादेश
शाकिब अल हसन नहीं है टी-20 सीरीज का हिस्सा
स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुताबिक, उनकी बाईं आंख में समस्या है, जिसके चलते वह सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी गैरमौजूदगी में नजमुल हुसैन शान्तो टीम की कप्तानी करेंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, सौम्या सरकार, महेदी हसन, महमुदुल्लाह, ताइजुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन और अलीस अल इस्लाम।
शेड्यूल
कब और कहां देखें मैच?
4 मार्च को सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के साथ टी-20 सीरीज की शुरुआत होंगी।
इसके बाद दूसरे और तीसरे टी-20 क्रमशः 6 और 9 मार्च को इसी मैदान पर खेले जाएंगे।
सीरीज के शुरुआती 2 मैच भारतीय समयानुसार शाम के 5:30 बजे से शुरू होंगे, जबकि आखिरी मैच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।
इन मैचों को भारत में फैनकोड ऐप के जरिए देखा जा सकता है।