बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: रिशाद हुसैन ने जड़ा पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाज रिशाद हुसैन ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में आखिरी मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (53) जड़ा।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने महज 26 गेंदों में पूरा किया।
उनकी बल्लेबाजी के कारण ही बांग्लादेशी टीम शीर्ष क्रम के चरमराने के बाद हार के अंतर को कम करने में सफल रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही रिशाद की पारी और साझेदारी?
175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को 32 रन पर ही 6 प्रमुख झटके लग गए थे।
उसके बाद बल्लेबाजी पर आए रिशाद ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया।
वह पारी में 30 गेंदों में 176.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 7 शानदार छक्के जड़े।
उन्होंने मेहदी हसन (19) के साथ 44 और तस्कीन अहमद (31) के साथ 41 रन की साझेदारी निभाई।
उपलब्धि
रिशाद ने हासिल की ये अहम उपलब्धियां
रिशाद बांग्लादेश की ओर से 8वें या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं।
उन्होंने इस मामले में अपने हमवतन खिलाड़ी अफीफ हुसैन की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2019 में मीरपुर में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ यह कारनामा किया था।
इसी तरह रिशाद के 7 छक्कों की संख्या टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 8 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पूर्ण-सदस्यीय टीम के किसी भी बल्लेबाज से अधिक है।
सर्वाधिक
रिशाद ने बांग्लादेश की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जड़े सर्वाधिक छक्के
रिशाद पारी में लगाए गए 7 छक्कों के साथ बांग्लादेश की ओर से किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में साथी खिलाड़ी जकेर अली को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने सीरीज के पहले मैच में 68 रनों की पारी में 6 छक्के जड़े थे।
इसी तरह रिशाद के अब 9 मैचों की 4 पारियों में 71 रन हो गए हैं। इसी तरह उनके नाम 8 पारियों में 6 विकेट भी दर्ज हैं।