दूसरा टेस्ट: बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंकाई टीम जीत की ओर अग्रसर, ऐसा रहा चौथा दिन
क्या है खबर?
चटगांव टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने जीत की ओर कदम बड़ा लिया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जीत के लिए मिले 511 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 268 रन बना लिए हैं।
चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक तैजुल इस्लाम (10) और मेहदी हसन मिराज (44) क्रीज पर सुरक्षित हैं।
बांग्लादेश को जीत के लिए 243 रन की दरकार है।
आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
श्रीलंका
श्रीलंका ने घोषित की अपनी दूसरी पारी
कल के स्कोर 102/6 से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम को 132 के स्कोर पर एंजेलो मैथ्यूज के रूप में 7वां झटका लगा। मैथ्यूज 74 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए।
श्रीलंकाई टीम ने पहले सत्र के दौरान 157/7 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की।
बांग्लादेश से हसन महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 65 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। खालेद अहमद ने 2 विकेट लिए।
मैथ्यूज
मैथ्यूज ने लगाया 41वां अर्धशतक
मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर का 41वां अर्धशतक लगाया। उन्हें अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बोल्ड कर दिया।
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए। उन्होंने 109 टेस्ट में 45.55 की औसत के साथ 7,608 रन बनाए हैं।
ये बांग्लादेश के विरुद्ध उन्होंने 55.38 की औसत के साथ 720 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
बांग्लादेश
दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की खराब रही शुरुआत
जीत के लिए मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम की दूसरी पारी में भी खराब शुरुआत रही।
मेजबान टीम से महमूदुल हसन जॉय (24) और जाकिर हसन (19) भी जल्दी पवेलियन लौट गए।
सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (20) भी टीम को संकट से नहीं उबार सके।
दूसरी पारी में बांग्लादेश ने 94 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए।
मोमिनुल हक
मोमिनुल हक ने लगाया अर्धशतक
पहली पारी में 33 रन बनाने वाले मोमिनुल हक ने दूसरी पारी में 50 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक लगाया।
उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का भी लगाया। वह 132 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें प्रभात जयसूर्या ने अपना शिकार बनाया।
मध्यक्रम में शाकिब ने 36 रन और लिटन दास ने 38 रन का योगदान दिया।
जानकारी
मेहदी हसन ने जारी रखा संघर्ष
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच मेहदी हसन ने अपना संघर्ष जारी रखा है। वह 49 गेंदों पर 44 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। श्रीलंका से लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या और कामिंदु मेंडिस ने 2-2 विकेट लिए हैं।