बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका: वियान मुल्डर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया, जानिए आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी में कमाल किया। दरअसल, उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का कुल 12वां शतक है। उनकी इस पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी 575/6 के स्कोर पर घोषित की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही मुल्डर की पारी
मैच के दूसरे दिन के दौरान जब प्रोटियाज टीम ने 391 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट खोया था, तब मुल्डर क्रीज पर आए थे। उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने डटकर बल्लेबाजी की और मौके मिलने पर खूबसूरत शॉट लगाए। उन्होंने सेनुरन मुथुसामी (70*) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 152 रन की अटूट साझेदारी की। वह 150 गेंदों पर 105 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए।
दक्षिण अफ्रीकी पारी से 3 बल्लेबाजों ने लगाए शतक
मुल्डर से पहले दक्षिण अफ्रीकी पारी से टोनी डी जोरजी (177) और ट्रिस्टन स्टब्स (106) ने शतक लगाए थे। यह पहला ऐसा मौका है, जब दक्षिण अफ्रीकी टीम के 3 या अधिक बल्लेबाजों ने एशिया में खेलते हुए शतक लगाए हैं। इनके अलावा डेविड बेडिंगम और मुथुसामी ने अर्धशतक लगाए। बांग्लादेश के ओर से तैजुल इस्लाम सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 158 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका ने एशिया में बनाया अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने एशिया में खेलते हुए अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। प्रोटियाज टीम के लिए एशिया में सबसे बड़े स्कोर 584/9 (बनाम पाकिस्तान, 2010) और 583/7 (बनाम बांग्लादेश, 2008) हैं।
ऐसा है मुल्डर का टेस्ट करियर
मुल्डर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 16 मैच खेले हैं, जिसकी 26 पारियों में 23.33 की औसत के साथ 560 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक के अलावा 1 ही अर्धशतक लगाया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 4 टेस्ट की 6 पारियों में 41.80 की औसत से 209 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 29 विकेट चटकाए हुए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा।