बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका: ट्रिस्टन स्टब्स ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का पहला शतक, जानिए आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार शतकीय पारी (106) खेली है। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। उन्होंने 194 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर स्टब्स ने बड़े संयम के साथ बल्लेबाजी की। इस मैच से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 68 रन था। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही स्टब्स की पारी?
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कप्तान एडेन मार्करम (33) के आउट होने के बाद नंबर-3 पर यह खिलाड़ी उतरा। स्टब्स ने 198 गेंदों का सामना किया और 106 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले। इस खिलाड़ी ने सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी के साथ तीसरे विकेट के लिए 342 गेंदों में 201 रन की साझेदारी निभाई। जोरजी ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया।
कैसा रहा है स्टब्स का टेस्ट करियर?
स्टब्स ने अपना पहला टेस्ट मैच इसी साल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 5 मैच खेले हैं और इसकी 9 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 301 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी निकला है। बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 3 पारियों में 79.50 की शानदार औसत के साथ 159 रन बनाए हैं।
घरेलू क्रिकेट में स्टब्स के आंकड़े
स्टब्स दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों प्रारूप खेलते हैं। अगर उनके प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने 21 मैच की 33 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 1,396 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। स्टब्स अपने प्रथम श्रेणी करियर में तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 302* रन रहा है। यह खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के लिए 7 वनडे और 31 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल चुका है।
पहले टेस्ट में कैसा था स्टब्स का प्रदर्शन?
दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और 7 विकेट से मुकाबला जीता था। इसी के साथ उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। पहले टेस्ट की पहली पारी में स्टब्स ने 27 गेंदों का सामना किया था और 23 रन बनाए थे। दूसरी पारी में इस खिलाड़ी के बल्ले से 37 गेंदों में 30 रन निकले थे। 114 रन की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले काइल वेरेने 'प्लेयर ऑफ द मैच'चुने गए थे।