बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका: तैजुल इस्लाम ने लगातार दूसरे टेस्ट में झटके 5 विकेट, जानिए आंकड़े
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ चटगांव में जारी पहले टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का 14वां 5 विकेट हॉल रहा। सीरीज के पहले टेस्ट में भी इस खिलाड़ी ने 5 विकेट हॉल लिए थे। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते बांग्लादेशी टीम ने मैच में कुछ हद तक वापसी की है। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही तैजुल की गेंदबाजी?
तैजुल ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम को 33 रन पर पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने शतकवीर टोनी डी जोरजी (177) और ट्रिस्टन स्टब्स (106) को भी आउट किया। डेविड बेडिंगम (59) रन और विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेर्रेने खाता खोले बिना तैजुल के शिकार बने। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में तैजुल को विकेट लेने में काफी मेहनत करनी पड़ी। इन विकेटों के लिए उन्हें 30 से ज्यादा ओवर फेंकने पड़े।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा 5 विकेट हॉल
तैजुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2015 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 8 पारियों में 31.52 की औसत से 23 विकेट झटके हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/135 विकेट का रहा है। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में सबसे ज्यादा (41) विकेट जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं।
कैसा रहा है तैजुल का टेस्ट करियर?
तैजुल ने अपने टेस्ट करियर का पहला मुकाबला साल 2014 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 49 मुकाबले खेले हैं और इसकी 87 पारियों में लगभग 31 की औसत से 209 विकेट लिए हैं। तैजुल ने अपने टेस्ट करियर में 14 बार 5 विकेट हॉल के अलावा 2 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी लिए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में यह उनका 33वां 5 विकेट हॉल है।
200 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी हैं तैजुल
पहले टेस्ट में तैजुल टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बने थे। उनसे पहले सिर्फ शाकिब अल हसन (246) ही ऐसा कर चुके हैं। इसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों में मेहदी हसन मिराज ने टेस्ट प्रारूप में 185 विकेट चटकाए हैं। तैजुल अपने प्रथम श्रेणी करियर में 450 से अधिक विकेट ले चुके हैं। उन्होंने आज अपने प्रथम श्रेणी करियर का 33वां 5 विकेट हॉल लिया है।