बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका: कगिसो रबाडा ने लगातार दूसरे टेस्ट में लिया 5 विकेट हॉल, आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी 5 विकेट हॉल लिया। इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश की पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। यह रबाडा के टेस्ट करियर का कुल 16वां और बांग्लादेश के खिलाफ चौथा 5 विकेट हॉल है। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही बांग्लादेश इस मुकाबले में काफी पिछड़ रही है। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही रबाडा की गेंदबाजी
रबाडा ने शादमान इस्लाम (0), जाकिर हसन (2), नजमुल हुसैन शान्तो (9), मेहदी हसन मिराज (1) और महिदुल इस्लाम अंकोन (0) को अपना शिकार बनाया। उनकी घातक गेदंबाजी के ही कारण बांग्लादेश के 8 बल्लेबाज 50 रन के अंदर पवेलियन में थे। कोई भी बल्लेबाज उनकी घातक गेंदबाजी का जवाब नहीं दे पाया। सीरीज के पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 9 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उनके नाम 5 विकेट थे।
पहले टेस्ट में रबाडा ने पूरे किए थे 300 विकेट
पहले टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान रबाडा टेस्ट प्रारूप में 300 विकेट लेने वाले विश्व के कुल 39वें गेंदबाज बने थे। उनसे पहले हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के रविंद्र जडेजा ये आंकड़ा छूने वाले कुल 38वें गेंदबाज बने थे। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की बात करें तो डेल स्टेन (439), शॉन पोलक (439), मखाया एंटिनी (390), एलन डोनाल्ड (330) और मोर्ने मोर्कल ही 300 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं।
शानदार चल रहा है रबाडा का
रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 66 टेस्ट मैच खेले हैं और अब तक लगभग 22 की औसत के साथ 313 विकेट लिए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 16 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। टेस्ट की एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 112 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा। उन्होंने 2015 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की पारी
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 575/6 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। टोनी डी जोरजी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक (177) लगाया था। ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से भी पहली शतकीय पारी (106) निकली। वियान मुल्डर ने भी 150 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 52.2 ओवर गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर के साथ 5 विकेट झटके।