
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: तैजुल इस्लाम को मिली 4 सफलताएं, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में कीवी टीम ने 317 रन बनाए।
बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 39 ओवर गेंदबाजी की और 2.80 की इकॉनमी से 109 रन देकर 4 विकेट झटके।
उनके अलावा मोमिनुल हक को 3 सफलताए मिली। साथ ही शोरफुल इस्लाम, मेहदी हसन मेराज और नईम हसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
प्रदर्शन
टेस्ट में तैजुल के आंकड़े
तैजुल ने सितंबर, 2014 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ किंग्सटाउन में टेस्ट डेब्यू किया था।
उन्होंने अब तक खेले 43 टेस्ट की 75 पारियों में 181 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 32.07 की और इकॉनमी 2.99 की रही है।
एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8/39 विकेट का है। इसके अलावा 71 पारियों में वह 545 रन भी बना चुके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन है।
प्रदर्शन
वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन
अन्य प्रारूपों में तैजुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 18 वनडे में 23.60 की औसत और 4.37 की इकॉनमी से 30 विकेट चटकाए हैं।
वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/28 विकेट है। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 39* सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 110 रन भी बनाए हैं।
2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 1 विकेट हैं। इस प्रारूप में उनकी औसत 58 की और इकॉनमी 8.28 की रही है।