
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: मेहदी हसन मिराज ने झटके 3 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कीवी टीम 180 रन पर सिमट गई।
ऐसे में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 8 रन की बढ़त बनाई। बांग्लादेश ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे।
बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4.80 की इकॉनमी से 11 ओवर में 53 रन देकर 3 सफलताए प्राप्त कीं।
प्रदर्शन
इन बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
मिराज ने डेवोन कॉनवे को 11 के स्कोर पर बोल्ड किया। इसके अलावा उन्होंने केन विलियमसन (13) और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल (0) को पवेलियन भेजा।
मिराज के अलावा तैजुल इस्लाम को भी 3 सफलताए मिलीं। साथ ही शोरफुल इस्लाम और नईम हसन की झोली में 2-2 विकेट आए।
मिराज ने सिलहट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी और दूसरी पारी में 1-1 विकेट अपने नाम किया था।
प्रदर्शन
टेस्ट में मिराज के आंकड़े
बांग्लादेशी ऑलराउंडर मिराज ने अक्टूबर, 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक खेले 41 टेस्ट की 70 पारियों में 33.40 की औसत और 3.13 की इकॉनमी से 156 विकेट चटकाए हैं। 12/117 एक टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
इसके अलावा उन्होंने 74 पारियों में 5 अर्धशतक और 1 शतक की बदौलत 1,335 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 20.23 की और स्ट्राइक रेट 47.68 की रही है।