LOADING...
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: खालिद अहमद ने किया वनडे डेब्यू
खालिद अहमद ने खेले हैं 12 टेस्ट (तस्वीर: X/@BCBtigers)

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: खालिद अहमद ने किया वनडे डेब्यू

Sep 23, 2023
03:45 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से तेज गेंदबाज खालिद अहमद ने वनडे डेब्यू किया। तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने खालिद को डेब्यू कैप सौंपी। इससे पहले 31 साल के खालिद टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं।

प्रदर्शन

अब तक खेले हैं 12 टेस्ट

खालिद ने 11 नवंबर, 2018 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 12 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 21 पारियों में उन्होंने 54.85 की औसत और 3.55 की इकॉनमी से 21 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। 5/86 टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके अलावा 47 प्रथम श्रेणी मुकाबलों की 75 पारियों में उन्होंने 101 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 37.02 की और इकॉनमी 3.44 की रही।

जानकारी

लिस्ट-A में खालिद का प्रदर्शन

खालिद ने 47 लिस्ट-A मुकाबलों में 31.70 की औसत और 5.70 की इकॉनमी से 64 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 46 टी-20 में उनके नाम 54 विकेट हैं। इस प्रारूप में बांग्लादेशी गेंदबाज की औसत 23.14 की और इकॉनमी 7.97 की रही है।

ट्विटर पोस्ट

मुस्तफिजुर रहमान ने सौंपी कैप