Page Loader
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: ग्लेन फिलिप्स ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
ग्लेन फिलिप्स ने चटकाए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: ग्लेन फिलिप्स ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Dec 06, 2023
03:57 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम पहली पारी में 172 रन पर सिमट गई। ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में कीवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ने उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने 12 ओवर में 2.60 की इकॉनमी से 31 रन देकर 3 विकेट अपने खाते में डाले। फिलिप्स ने शहादत हुसैन (31 रन), विकेटकीपर नुरुल हसन (7 रन) और तैजुल इस्लाम (6 रन) को पवेलियन की राह दिखाई।

आंकड़े

फिलिप्स ने टेस्ट में लिए हैं 8 विकेट

फिलिप्स के अलावा मिचेल सेंटनर को 3, एजाज पटेल को 2 और टिम साउथी ने 1 शिकार किया। फिलिप्स ने जनवरी, 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 3 टेस्ट की 3 पारियों में 16.38 की औसत और 2.98 की इकॉनमी से 8 विकेट अपने नाम किए हैं। एक टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/100 विकेट है। उन्होंने 1 अर्धशतक की बदौलत 106 रन भी बनाए हैं।

प्रदर्शन

सीरीज में फिलहाल बांग्लादेश ने बना रखी है बढ़त

सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रन से हराकर बढ़त बना ली थी। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश की कीवी टीम के विरुद्ध सिर्फ दूसरी जीत थी। इससे पहले बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड की धरती पर अपना पहला टेस्ट जीता था। ऐसे में अगर बांग्लादेशी टीम दूसरे टेस्ट को ड्रॉ कराने में भी सफल हो पाती है, तो वह पहली बार न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतेगी।