बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: डेरिल मिचेल ने लगाया टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टेस्ट के 5वें दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने अर्धशतकीय पारी खेली।
उन्होंने 120 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। हालांकि, अपनी टीम को मुश्किल से नहीं निकाल सके। नईम हसन ने उनका विकेट चटकाया।
यह मिचेल के टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक है। इसके अलावा इस प्रारूप में उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं।
प्रदर्शन
पहली पारी में बनाए थे 41 रन
मिचेल ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 75.93 की स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों पर 41 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
मिचेल ने अब तक खेले 19 टेस्ट 29 पारियों में 56.60 की औसत और 55.08 की स्ट्राइक रेट से 1,415 रन बनाए हैं।
मिचेल ने 19 पारियों में 111 की औसत और 3.03 की इकॉनमी से 3 विकेट भी चटकाए हैं। 1/7 मुकाबले में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
प्रदर्शन
ऐसा रहा मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 310 रन बनाए।
जवाब में न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में 317 रन बना दिए और 7 रन की बढ़त हासिल की।
इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के शतक की बदौलत 338 रन बनाए।
दूसरी पारी में 332 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 181 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश ने 150 रन से मुकाबला जीता।