बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट: एजाज पटेल ने दूसरी पारी में चटकाए 6 विकेट, जानिए आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर एजाज पटेल ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट लिए। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते ही विपक्षी टीम महज 144 रन पर ही सिमट गई। यह पटेल के अब तक के टेस्ट करियर में चौथा 5 विकेट हॉल है। उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 2 विकेट लिए थे। आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पटेल की फिरकी में फंसे बांग्लादेशी बल्लेबाज
बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले पटेल ने अपने पहले ओवर में ही महमूदुल हसन जॉय को बोल्ड करके पहला विकेट लिया। उन्होंने मोमिनुल हक (10) का विकेट लेकर विपक्षी टीम के शीर्षक्रम को नुकसान पहुंचाया। उनकी स्पिन गेंदबाजी का विपक्षी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। इसके बाद उन्होंने मेहदी हसन मिराज (3), नुरुल हसन (0), शोरीफुल इस्लाम (8) और जाकिर हसन (59) के विकेट लिए। उन्होंने 57 रन देते हुए कुल 6 विकेट लिए।
मुंबई में जन्में हैं पटेल
एजाज का जन्म 21 अक्टूबर, 1988 को मुंबई में हुआ था। जब वह 8 साल के थे तब उनका परिवार न्यूजीलैंड जा बसा था। पटेल के पिता रेफ्रिजरेटर मैकेनिक और मां स्कूल टीचर थी और ऐसे में मध्यमवर्गीय परिवार में इस गेंदबाज ने आर्थिक तौर पर कई चुनौतियों का सामना किया। क्रिकेट के प्रति जुनून को देखते हुए न्यूजीलैंड में पटेल के चाचा-चाची ने उनका एक लोकल क्रिकेट क्लब में दाखिला कराया और 2018 में उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।
ऐसा है पटेल का टेस्ट करियर
पटेल ने 16 नवंबर, 2018 को कीवी टीम की तरफ से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 16 टेस्ट की 29 पारियों में लगभग 30 की औसत के साथ 62 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच 119 रन पर 10 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ही दिसंबर, 2019 में वानखेड़े स्टेडियम पर एक पारी में 10 विकेट चटकाए थे।
न्यूजीलैंड को मिला 137 रन का लक्ष्य
दूसरी पारी में सस्ते में सिमट जाने के चलते बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 137 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में लंच की घोषणा तक कीवी टीम ने बिना विकेट खोए 4 रन बना लिए हैं। आज दूसरे टेस्ट का चौथा दिन है और ऐसे में कीवी टीम के पास मैच को जीतने का आसान मौका है। बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट को बांग्लादेश ने 150 रन से जीता था।