बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: रोनी तालुकदार ने टी-20 क्रिकेट में लगाया पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में रोनी तालुकदार ने अपने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया है।
उन्होंने 38 गेंद में 67 रन की पारी खेली और 176.32 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
उन्होंने लिटन दास के साथ पहले विकेट के लिए 43 गेंद में 91 रन जोड़ दिए।
आइए तालुकदार के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
कैसा रहा है तालुकदार का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तालुकदार ने पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2015 में खेला था। इसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और उन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए 5 टी-20 मैच खेले हैं। उनका औसत 28.40 का है और उन्होंने 129.09 की स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं।
उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतकीय पारी खेली है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन है।
उन्होंने लिटन दास के साथ पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े।
टी-20
टी-20 क्रिकेट में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं तालुकदार
टी-20 क्रिकेट की बात करें तो तालुकदार ने अब तक 101 मैच खेले हैं और 20.96 की औसत से 1,992 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.26 का रहा है। उन्होंने 10 अर्धशतक भी लगाए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन है। वह 3 बार टी-20 क्रिकेट में नॉटआउट रहे हैं। तालुकदार ने टी-20 में 209 चौके 67 छक्के लगाए हैं।
इसी के साथ उन्होंने 30 कैच और 3 स्टंप आउट भी किए हैं।
करियर
कैसा रहा है तालुकदार का लिस्ट-A करियर?
तालुकदार ने लिस्ट-A क्रिकेट में अभी तक 124 मैच खेले हैं और 26.68 की औसत से 3,229 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।
बांग्लादेश के इस बल्लेबाज ने अब तक 342 चौके और 81 छक्के लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 55 कैच भी लपके हैं और 4 स्टंप आउट भी किए हैं।
वह 3 बार लिस्ट- A क्रिकेट में नॉटआउट रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन नाबाद रहा है।
फर्स्ट क्लास
कैसा रहा है तालुकदार का फर्स्ट क्लास करियर?
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में तालुकदार ने 98 मैच खेले है और 33.10 की औसत से 5,297 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 228 रन नाबाद रहा है।
उन्होंने 9,214 गेंदों का सामना किया है और 10 शतक के साथ 24 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 57.48 का रहा है।
वह 7 बार नॉटआउट रहे हैं और फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 608 चौके और 101 छक्के लगाए हैं।