विश्व कप 2019: बांग्लादेश और भारत के विश्व कप के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
2019 क्रिकेट विश्व कप के 40वें मुकाबले में बांग्लादेश और भारत की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगा। वहीं भारत की नज़रे इस मैच को जीत कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करने पर रहेंगी। पिछले कुछ वक्त में सीमित ओवर की क्रिकेट में जब भी यह दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं, मैच में ज़बरदस्त रोमांच देखने को मिली है। जानिए दोनों टीमों के आंकड़े।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश और भारत अब तक 35 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें पांच मैचों में बांग्लादेश को जीत मिली है, तो 29 मैच भारत ने जीते हैं। वहीं एक मैच का कोई परिणाम नहीं रहा था। वहीं विश्व कप में बांग्लादेश और भारत अब तक तीन बार आमने-सामने आए हैं, जिसमें दो मैच भारत ने जीते हैं, तो एक मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
विश्व कप में भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों में सबसे ज़्यादा 2,278 रन बनाए हैं। जिसमें छह शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर विराट कोहली 23 मैच 969 रन हैं। विराट के नाम विश्व कप में दो शतक हैं। बांग्लादेश के लिए विश्व कप में शाकिब-अल-हसन ने 27 मैचों में सबसे ज़्यादा 1,016 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक शामिल हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर मुशफिकुर रहीम (837) हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
विश्व कप में भारत के लिए ज़हीर खान ने सबसे ज़्यादा 44 विकेट लिए हैं। इस बीच ज़हीर का औसत 20.22 और इकॉनमी रेट 4.47 का रहा है। इस सूची में चौथे नंबर पर स्थित मोहम्मद शमी के नाम 10 मैचों में 30 विकेट हैं। बांग्लादेश के लिए विश्व कप में शाकिब-अल-हसन ने 27 मैचों में सबसे ज़्यादा 33 विकेट लिए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर मशरफे मुर्तजा 22 मैचों में 19 विकेट हैं।
एजबेस्टन, बर्मिंघम मैदान के आंकड़े
एजबेस्टन के मैदान पर वनडे क्रिकेट में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (408/9) ने 2015 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बनाया है। इस ग्राउंड पर लोवेस्ट टीम टोटल ऑस्ट्रेलिया के नाम है। ऑस्ट्रेलिया यहां 1977 में 70 रनों पर सिमट गया था। एजबेस्टन में रोहित शर्मा ने पांच मैचों में सबसे ज़्यादा 343 रन बनाए हैं। कोहली के नाम यहां छह मैचों में 309 रन हैं। डैरेन गॉफ ने 11 मैचों में सबसे ज़्यादा 21 विकेट लिए हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
एजबेस्टन, बर्मिंघम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रहती है। इस ग्राउंड पर 2019 विश्व कप में तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें एक मैच पहले खेलने वाली टीम ने और दो मैच बाद में खेलने वाली टीम ने जीते हैं। हालांकि, 2 जुलाई को बर्मिंघम में मौसम साफ रहेगा और बारिश के आसार कम हैं। वनडे क्रिकेट में भारत ने अब तक एजबेस्टन में कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमें सात मैचों में उसे जीत मिली है।