
बांग्लादेश बनाम भारत: चेतेश्वर पुजारा ने लगाया टेस्ट करियर का 19वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़ दिया है।
यह उनके टेस्ट करियर का 19वां शतक है। उन्होंने अपने करियर में तीन दोहरे शतक भी लगाए हैं।
उनका यह शतक 97वें टेस्ट में आया। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत लगभग 45 का है।
उन्होंने अब तक 34 अर्धशतक भी लगाए हैं। यह बांग्लादेश के खिलाफ उनके करियर का पहला शतक है।
चेतेश्वर पुजारा
पुजारा के करियर का सबसे तेज शतक
यह शतक पुजारा के टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक भी है। उन्होंने 130 गेंद का सामना करते हुए 102 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 78.46 का रहा। उन्होंने अपनी पारी में 13 शानदार चौके भी लगाए हैं।
उन्होंने शुभमन गिल के शतक (110) पूरा करने बाद अपना शतक पूरा किया है। उसके बाद कप्तान केएल राहुल ने टीम का स्कोर 258/2 पर पहुंचते ही पारी घोषित कर दी।
शुभमन गिल
दूसरी पारी में कैसी रही भारत की बल्लेबाजी?
पहली पारी की तरह भारत ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की।
पहले विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल और युवा शुभमन गिल ने 138 गेंदों में 70 रनों की ठोस साझेदारी की।
राहुल 23 के स्कोर पर खालिद अहमद की गेंद पर कैच आउट हो गए।
शुभमन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक (110) लगाया।
अनुभवी चेतेश्वर पुजारा 102 और विराट कोहली ने 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंडियन प्रीमियर लीग
वनडे में पुजारा को ज्यादा मौका नहीं मिला
पुजारा ने भारत के लिए 97 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन वनडे में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले।
वह अब तक पांच वनडे ही खेल पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 39.23 की औसत से 51 रन बनाए हैं।
वनडे में पुजारा के बल्ले से एक भी शतक और अर्धशतक नहीं निकला है।
वहीं, टी-20 क्रिकेट में पुजारा ने अभी तक डेब्यू नहीं किया है। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पुजारा ने अलग-अलग टीमों के लिए 30 मुकाबले खेले हैं।
बांग्लादेश
पुजारा का सबसे कम गेंद में शतक
टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का यह सबसे कम गेंदों में बनाया गया शतक है।
स्टाइलिश बल्लेबाज पुजारा भारत की ओर से आठवें सबसे ज्यादा टेस्ट रन (6,984) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 206* रनों का है।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम तीसरे दिन पहली पारी में 150 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई थी।
मैच के तीसरे दिन टीम ने दूसरे दिन के स्कोर आठ विकेट पर 133 रनों से आगे खेलना शुरू किया था।