दूसरा वनडे: बांग्लादेश ने भारत को दिया 272 का लक्ष्य, मेहदी हसन ने लगाया शतक
ढाका में खेले जा रहे दूसरे वनडे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के बाद सात विकेट खोकर 271 रन बनाए हैं। बांग्लादेश से मेहदी हसन मिराज ने शतक (100*) लगाया। उनके अलावा महमूदुल्लाह (77) ने अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन सफलताएं हासिल की। बांग्लादेश की पारी पर एक नजर डालते हैं।
सिराज ने दिलाई शुरुआती सफलता
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने नई गेंद से कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की। उन्होंने पारी की शुरुआत करने आए अनामुल हक को 11 के टीम स्कोर पर आउट कर दिया। वहीं, अनामुल के जोड़ीदार और टीम के कप्तान लिटन दास आज कुछ कमाल नहीं कर सके और महज 7 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। उन्हें सिराज ने बोल्ड किया। बांग्लादेश ने 39 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवाए।
बांग्लादेश के मध्यक्रम ने किया निराश
शुरुआती झटकों के बाद नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम भी सस्ते में आउट हो गए। इस बीच शाकिब ने 20 गेंदों में 8 रन बनाए जबकि रहीम 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल ने 35 गेंदों में 21 रन बनाए। वह टिक जाने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे। बांग्लादेश ने 69 के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा लिए।
मेहदी और महमूदुल्लाह ने टीम को संभाला
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए मेहदी हसन ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर अपना पहला शतक पूरा किया। मेहदी ने महमूदुल्लाह के साथ सातवें विकेट के लिए बड़ी साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। महमूदुल्लाह ने अपने वनडे करियर का 27वां और भारत के खिलाफ तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 96 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली।
मेहदी ने लगाया पहला शतक
मेहदी ने आखिर तक बल्लेबाजी की और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 83 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बन गया है।
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
सुंदर ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने 10 ओवरों में 37 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। उन्होंने शाकिब, रहीम और अफीफ को आउट किया। नई गेंद से घातक गेंदबाजी करने वाले सिराज आखिरी ओवरों में महंगे साबित हुए। उन्होंने 73 रन देकर दो विकेट लिए। हैमस्ट्रिंग से परेशान दिखने वाले दीपक चाहर ने तीन ओवरों में बिना विकेट लिए 12 रन दिए। उमरान मलिक ने दो विकेट (2/58) लिए। शार्दुल और अक्षर कोई विकेट नहीं ले सके।