चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से हो रहा है। मैच में नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
यह मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।
दोनों टीमें ग्रुप-A में है। इस ग्रुप के पहले मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 60 रन से हराया था।
ऐसे में आइए मैच को लेकर सभी अहम जानकारी जान लेते हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। टीम प्रबंधन ने हर्षित राणा पर भरोसा जताया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।
हेड टू हेड
भारत का पलड़ा रहा है भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे 1988 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच 41 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 32 मैच जीते हैं और उसे 8 में हार मिली है। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 2023 में खेला गया था। दुबई क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए हैं।
दोनों मुकाबलों में भारत को जीत मिली है।
पिच
कैसी रहती है दुबई की पिच?
दुबई की पिच स्पिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए संतुलित मानी जाती है। यहां नई गेंदों के साथ तेज गेंदबाजों को अच्छी शुरुआत मिल सकती है।
खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को अपनी नजरें जमानी होगी।
अब तक यहां 58 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 34 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। मैच में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।
स्टेडियम
स्टेडियम के अन्य आंकड़े भी जान लीजिए
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में एक साथ बैठकर 25,000 दर्शक मैच का आनंद ले सकते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 355/5 रन रहा है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ये स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ साल 2015 में बनाया था। यहां सबसे छोटा स्कोर नामीबिया क्रिकेट टीम के नाम है।
साल 2023 में वह UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। 4 मार्च चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।